WWE के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी सर्वाइवर सीरीज का शानदार समापन हो चुका हैं। शो पर कई शानदार फिउड देखने को मिली। 6 घंटे चले इस शो को WWE ने शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कह सकते है कि जैसे शो की हमें उम्मीद थी यह वैसे ही था। हालांकि यह कहना गलत होगा कि शो सारी ही चीजें अच्छी थी। कुछ अच्छी और बुरी बातों के सर्वाइवर सीरीज 2017 का शानदार अंत हुआ। लेकिन शो में कुछ अच्छी तो कुछ बुरी बातें भी हुई।तो आइए एक नज़र डालते है सर्वाइवर सीरीज 2017 के शो की कुछ और बुरी बातों पर। अच्छी बात: शानदार शुरुआत किकऑफ शो के बाद मेन इवेंट की शुरुआत हुई द शील्ड बनाम द न्यू डे से, दोनों ही टैग टीम इतनी पॉपुलर है कि वह एक शानदार मैच देने की गारंटी रखती हैं। सर्वाइवर सीरीज पर मेन इवेंट की शुरुआत जैसी होनी चाहिए थी वैसी ही हुई। द शील्ड और द न्यू डे ने मिलकर एक शानदार मैच दिया और शो के मेन इवेंट की शानदार शुरूवात करवाई। #TheShield and #TheNewDay put their bodies on the line in a BIG way to settle the score at #SurvivorSeries! @DiGiornoPizza#CrispyPanPizzapic.twitter.com/9HejGaJ2UL — WWE (@WWE) November 20, 2017