बुरी बात: निराशजनक किकऑफ शो
Ad
सर्वाइवर सीरीज 2017 पर किकऑफ शो पर हुए सैमी जेन और केविन ओवंस बनाम ब्रीजांगो और फैनडांगो के बीच मैच का कोई तुक नहीं बनता है। जब पीपीवी पर रॉ बनाम स्मैकडाउन सुपरस्टार के बीच हो रहे हैं तो ऐसे में रॉ ब्रांड के सुपरस्टार को रॉ से ही मुकाबला करवाना WWE की सबसे बड़ी गलती है। इसके अलावा केविन ओवंस जैसे सुपरस्टार को किकऑफ शो में शामिल करने का भी तुक समझ नहीं आया। सर्वाइवर सीरीज जैसे बड़े पीपीवी को देखते हुए केविन ओवंस को मेन इवेंट में होना चाहिए था।
Edited by Staff Editor