अच्छी बात: मॉन्स्टर को बचाना
Ad
सर्वाइवर सीरीज 2017 पर सबसे शानदार बात ये रही कि किसी भी मॉन्स्टर का दबदबा कम नहीं हुआ। ट्रिपल एच के सामने ब्रॉन स्ट्रोमैन आखिर तक खड़े रहे। वहीं दूसरी ओर ब्रॉक लैसनर के एजे स्टाइल्स के साथ हुए मैच में ब्रॉ ने अपना दबदबा कायम रखा। इसके अलावा WWE ने सबसे अच्छी चीज ये की, कि उन्होंने असुका को बड़े ही शानदार तरीके से बचा लिया। NXT में मजबूत दिखने वाली असुका पिछले कुछ दिनों से WWE में कमजोर लग रही थी।
Edited by Staff Editor