बुरी बात: अनुमानित परिणाम?
Ad
जब एक शानदार मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर ने एलेक्सा ब्लिस को मात दी, तब स्कोर ये था की रॉ की टीम एक मैच जीत चुकी है और स्मैकडाउन की टीम दो। इसका मतलब था कि अगला मैच रॉ की टीम ही जीतेगी। अगला मैच था रॉ टीम से ब्रॉक लैसनर और स्मैकडाउन टीम से एजे स्टाइल्स के बीच और जैसा की उम्मीद थी की इसमें रॉ टीम के सुपरस्टार की जीत होगी, वैसा ही हुआ। लैसनर ने एजे स्टाइल्स को हरा दिया लेकिन क्या ये ऐसा नहीं कि इस मैच का नतीजा पहले से ही बाहर आ चुका था।
Edited by Staff Editor