जब पहले पहल इस पे-पर-व्यू की बात हो रही थी तो ये पक्का नहीं था कि आखिरकार ये कैसा होगा। लेकिन इस बीच WWE ने कुछ निर्णय लिए जिनमें से कुछ ठीक तो कुछ उतने अच्छे नहीं थे। हालांकि इस सबके बावजूद इस पे-पर-व्यू ने निराश नहीं किया और कुछ बहुत ही अच्छे पल दिए, जिन्हें हर रैसलिंग फैन हमेशा याद रखेगा। आइए आपको बताते हैं उन बातों के बारे में जिन्होंने इस इवेंट के दौरान बेहद प्रभावित किया तो उन्होंने भी जिन्होंने निराश किया।
#1 अच्छी बात: मैच ऑफ द ईयर
इस मैच की परिकल्पना तो बहुत समय से थी लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि वो कुछ इन परिस्थितियों में आएगा। अब जब लॉकर रूम एक वायरल परेशानी से जूझ रहा हो तो एक मैच होना थोड़ा मुश्किल लग रहा था, लेकिन उसी समय स्टाइल्स ने आकर इस मैच को संभाला, और हमें एक जबरदस्त मैच देखने को मिला।
#FightForever #WWETLC@AJStylesOrg @FinnBalor pic.twitter.com/Jm7X7Bkylz
— WWE Universe (@WWEUniverse) October 23, 2017
इससे पहले कि ये दो जांबाज़ एक दूसरे संग भिड़ते, फैंस ने 'दिस इज ऑवसम' के चैट्स करने शुरू कर दिए थे और इन दोनों ने जिस तरह से फाइट किया वो काबिलेतारीफ था। जिस चीज़ ने सबका मन जीता वो था मैच के बाद इन दोनों का एक दूसरे के प्रति सम्मान।
#1 बुरी बात: शील्ड की अहमियत घटाना
शील्ड एक ऐसे ग्रुप का नाम है जो कि बेहद सीरियस ही दिखता है और उसके नाम, काम और एंट्रेंस में एक सीरियसनेस रहती है। लेकिन इस बार कर्ट की एंट्री के समय उनके चेहरे पर एक हंसी थी और उसने शील्ड की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
.@mikethemiz: YOU get a #GermanSuplex!@WWESheamus: YOU get a #GermanSuplex!@WWECesaro: YOU get a #GermanSuplex!@RealKurtAngle #WWETLC pic.twitter.com/eQ4aOH8hov — WWE (@WWE) October 23, 2017
ऐसा नहीं है कि उन्हें अलग से एंट्री नहीं मिली या उनकी थीम म्यूजिक नहीं बजी लेकिन इससे पहले ही वो अपनी मुस्कुराहट से माहौल की गम्भीरता कम कर चुके थे।
#2 अच्छी बात: स्ट्रोमैन बने बेबीफेस
टीएलसी के मेन इवेंट में एक दौर ऐसा भी आया जब केन और स्ट्रोमैन एक दूसरे के सामने थे और इन्होंने एक दूसरे पर प्रहार भी किए। इस बीच आलम यहां तक बन गया कि खुद स्ट्रोमैन की टीम ने ही उन पर अटैक कर दिया और उन्हें एक गार्बेज कैन में डाल दिया।
The #MonsterAmongMen @BraunStrowman has officially been neutralized... in the garbage truck... by his own team?! #WWETLC pic.twitter.com/75QLjNsOPw — WWE Universe (@WWEUniverse) October 23, 2017
इस बीच में कमाल ये था कि इन दो जॉइंटस के बीच एक शो डाउन भी हुआ और इस सैगमेंट में स्ट्रोमैन की एप्रोच देख ये लगता है कि वो जल्द ही वापस आएंगे लेकिन एक बेबीफेस बनकर।
#2 बुरी बात: एलिसिया फॉक्स
जैसे जैसे WWE का पैरामीटर बदला है वैसे वैसे इस बात का तरीका भी कि आप कितने स्किल्ड हैं। आजकल WWE के पास इतने माध्यम और मौके हैं जिनके द्वारा आप खुद को बेहतर बना सकते हैं, फिर चाहे वो परफॉर्मन्स सेन्टर में ट्रेनिंग हो या फिर एनेक्सटी के दौरान खुद को बेहतर करने का प्रयास।
This is one way to kick out. #WWETLC@SashaBanksWWE pic.twitter.com/92RAG9Jygf — WWE Universe (@WWEUniverse) October 22, 2017
इन सबके बावजूद अगर आप एक कमज़ोर और नौसिखिए रैसलर लगे तो गलती किसकी मानी जाएगी? एन्जो अमोरे तक ने अपने काम और तरीके को इतना बेहतर कर लिया है कि अब तो उनके सैगमेंट्स और रैसलिंग भी बेहतर लगते हैं, औऱ अब ये ज़रूरी है कि एलिसिया खुद को बेहतर करें। क्योंकि साशा के सामने वो एक बहुत ही खराब रैसलर लग रही थी।
#3 अच्छी बात: एन्जो फिर से क्रूजरवेट चैंपियन
एन्जो अमोरे में एक अलग ही चार्म है और उनकी प्रजेंस ने ही 205 लाइव को अब दोबारा से एक देखने लायक शो बना दिया है। उनमें कमाल की माइक स्किल्स हैं और वो किसी भी प्रोमो को बहुत ही खूबसूरती से पेश करते हैं।
#205Live is anything but S-A-W-F-T...@real1 #WWETLC pic.twitter.com/5OSUzoYeF2 — 205Live (@WWE205Live) October 23, 2017
अब जब कि उन्होंने टीएलसी पर क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीत ली है तो ये उम्मीद की जा सकती है कि वो जल्द ही दोबारा से अपना धमाल दिखाएंगे और हम ये उम्मीद करते हैं कि अब ये डिवीजन उनके इर्द गिर्द ही रहेगा और इसकी वजह से इस शो के साथ और भी व्यूवर्स जुड़ेंगे। वैसे अब इस चैंपियनशिप का अगला चैलेंजर कौन होगा?
#3 अच्छा/बुरा: असुका वर्सेज़ एमा
एक लंबे समय के बाद ये दो ज़बरदस्त रैसलर्स आमने सामने आए हैं, और इन्होंने NXT लंदन की यादें ताज़ा कर दी।
Hey, @EmmaWWE... ARE YOU READY for @WWEAsuka?! #WWETLC pic.twitter.com/YqlqDjZoR3 — WWE (@WWE) October 23, 2017
वैसे जिस तरह का ट्रैक रिकॉर्ड असुका का रहा है उस आधार पर तो उन्हें एमा को कुछ ही सेकंड्स में हरा देना चाहिए था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। असुका को तो फीमेल 'गोल्डबर्ग' कहा जाता है, क्योंकि उनकी चैपियनशिप रन बेहद लम्बी रही है और इसकी वजह से ये सवाल भी उठता है कि क्या ये मैच इस समय पर होना चाहिए था? वैसे तो असुका का जीतना एक अच्छी बात है, मगर ये एलेक्सा ब्लिस के लिए एक और खतरे की घण्टी है। क्या असुका होंगी अगली चैलेंजर?
#4 बुरी बात: नॉट एक्सट्रीम एनफ
टीएलसी एक ऐसा पे-पर-व्यू जिसमें काफी मारधाड़ और एक्शन की ज़रूरत रहती है, लेकिन अगर इस बार का पे-पर-व्यू देखें तो उसमें बाकी तो सब कुछ था, लेकिन हर एक मैच के लिए एक स्टीपुलेशन नहीं था।
वैसे तो हर मैच के अंदर एक अलग ही जोश था लेकिन अगर कुछ और ज़बरदस्त एक्शन होता तो मज़ा ही और होता। शील्ड वाला मैच हो या एलेक्सा वाला, हर मैच ने फैंस को उत्साहित करके रखा और इसके लिए WWE बधाई के पात्र हैं।
लेखक: रिजु दासगुप्ता
अनुवादक: अमित शुक्ला