#1 बुरी बात: शील्ड की अहमियत घटाना
Ad
शील्ड एक ऐसे ग्रुप का नाम है जो कि बेहद सीरियस ही दिखता है और उसके नाम, काम और एंट्रेंस में एक सीरियसनेस रहती है। लेकिन इस बार कर्ट की एंट्री के समय उनके चेहरे पर एक हंसी थी और उसने शील्ड की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ऐसा नहीं है कि उन्हें अलग से एंट्री नहीं मिली या उनकी थीम म्यूजिक नहीं बजी लेकिन इससे पहले ही वो अपनी मुस्कुराहट से माहौल की गम्भीरता कम कर चुके थे।
Edited by Staff Editor