जब पहले पहल इस पे-पर-व्यू की बात हो रही थी तो ये पक्का नहीं था कि आखिरकार ये कैसा होगा। लेकिन इस बीच WWE ने कुछ निर्णय लिए जिनमें से कुछ ठीक तो कुछ उतने अच्छे नहीं थे। हालांकि इस सबके बावजूद इस पे-पर-व्यू ने निराश नहीं किया और कुछ बहुत ही अच्छे पल दिए, जिन्हें हर रैसलिंग फैन हमेशा याद रखेगा। आइए आपको बताते हैं उन बातों के बारे में जिन्होंने इस इवेंट के दौरान बेहद प्रभावित किया तो उन्होंने भी जिन्होंने निराश किया।