#2 बुरी बात: एलिसिया फॉक्स
Ad
जैसे जैसे WWE का पैरामीटर बदला है वैसे वैसे इस बात का तरीका भी कि आप कितने स्किल्ड हैं। आजकल WWE के पास इतने माध्यम और मौके हैं जिनके द्वारा आप खुद को बेहतर बना सकते हैं, फिर चाहे वो परफॉर्मन्स सेन्टर में ट्रेनिंग हो या फिर एनेक्सटी के दौरान खुद को बेहतर करने का प्रयास।
इन सबके बावजूद अगर आप एक कमज़ोर और नौसिखिए रैसलर लगे तो गलती किसकी मानी जाएगी? एन्जो अमोरे तक ने अपने काम और तरीके को इतना बेहतर कर लिया है कि अब तो उनके सैगमेंट्स और रैसलिंग भी बेहतर लगते हैं, औऱ अब ये ज़रूरी है कि एलिसिया खुद को बेहतर करें। क्योंकि साशा के सामने वो एक बहुत ही खराब रैसलर लग रही थी।
Edited by Staff Editor