#3 अच्छा/बुरा: असुका वर्सेज़ एमा
Ad
एक लंबे समय के बाद ये दो ज़बरदस्त रैसलर्स आमने सामने आए हैं, और इन्होंने NXT लंदन की यादें ताज़ा कर दी।
वैसे जिस तरह का ट्रैक रिकॉर्ड असुका का रहा है उस आधार पर तो उन्हें एमा को कुछ ही सेकंड्स में हरा देना चाहिए था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। असुका को तो फीमेल 'गोल्डबर्ग' कहा जाता है, क्योंकि उनकी चैपियनशिप रन बेहद लम्बी रही है और इसकी वजह से ये सवाल भी उठता है कि क्या ये मैच इस समय पर होना चाहिए था? वैसे तो असुका का जीतना एक अच्छी बात है, मगर ये एलेक्सा ब्लिस के लिए एक और खतरे की घण्टी है। क्या असुका होंगी अगली चैलेंजर?
Edited by Staff Editor