#4 बुरी बात: नॉट एक्सट्रीम एनफ
Ad
टीएलसी एक ऐसा पे-पर-व्यू जिसमें काफी मारधाड़ और एक्शन की ज़रूरत रहती है, लेकिन अगर इस बार का पे-पर-व्यू देखें तो उसमें बाकी तो सब कुछ था, लेकिन हर एक मैच के लिए एक स्टीपुलेशन नहीं था।
वैसे तो हर मैच के अंदर एक अलग ही जोश था लेकिन अगर कुछ और ज़बरदस्त एक्शन होता तो मज़ा ही और होता। शील्ड वाला मैच हो या एलेक्सा वाला, हर मैच ने फैंस को उत्साहित करके रखा और इसके लिए WWE बधाई के पात्र हैं।
लेखक: रिजु दासगुप्ता
अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor