#3 बुरा: एरिना में मौजूद दर्शक
अब इसे एक बंद एरिना के खिलाफ एक ओपन एरिना के अंदर मौजूद फैंस की गलती कहें या कुछ और लेकिन इस पूरे शो के दौरान ऐसा लगा जैसे फैंस किसी भी मैच को लेकर उत्साहित नहीं थे, जबकि सारे फैसले उनकी मर्ज़ी के ही थे। वैसे इसे फैंस के साथ साथ कंपनी की भी गलती कह सकते हैं जिन्होंने सही रिएक्शंस को नहीं प्राप्त किया। इसके साथ साथ ये भी कहा जा सकता है कि कंपनी इस गलती से सबक लेकर कुछ अच्छा करने की कोशिश करेगी।
#4 अच्छा/बुरा: कर्ट एंगल का जाना
इस पूरे मैच के दौरान सिर्फ एक बात ही हैरान कर रही थी कि क्या कर्ट एंगल किसी और से लड़ सकते हैं। जब ये मैच खत्म हुआ तो कर्ट की पत्नी रिंगसाइड थीं जिनकी आँखों से गिरते आंसू इस बात को बता रहे थे कि फैंस कैसा महसूस कर रहे थे। हर चीज़ का अंत होता है, और शायद ये कर्ट एंगल के इनरिंग करियर का अंत है, उनकी रैसलिंग का नहीं।