WWE SmackDown, 4 जून 2019:  शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें

Enter caption

आर ट्रुथ 24/7 चैंपियन: अच्छा

Enter caption

ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आर ट्रुथ इस उम्र में रैसलिंग वर्ल्ड में उथल-पुथल मचा देंगे। जब भी वो ऑन-स्क्रीन आते हैं चीजें काफी मनोरंजक होती हैं।

लंबरजैक मैच में इलायस ने 24/7 टाइटल जीता, अभी वो कुछ समझ पाते कि रिंग-साइड मौजूद सभी रैसलर्स उन पर कूद पड़े। किसी तरह इलायस इस भीड़ से बाहर निकले परन्तु आर ट्रुथ ने उन्हें घेर लिया और रिंग के नीचे इलायस को पिन कर एक बार फिर चैंपियन बने। सोचिए यदि किसी और को यह भार सौंपा गया होता(रॉबर्ट रूड या जिंदर महल), तो शायद 24/7 टाइटल मैचों में इतना मनोरंजन ना होता।

रोमन रेंस पर ज्यादा फोकस: बुरा

Enter caption

रोमन रेंस फिलहाल WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और विंस मैकमैहन भी व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए उनका लगातार प्रयोग करेंगे ही करेंगे। शेन मैकमैहन के साथ चल रही फ्यूड रॉ और स्मैकडाउन दोनों में जारी है। एक ऐसी स्टोरीलाइन जिसका कोई भविष्य नहीं है, तो भला उसे इतनी अधिक तवज्जो क्यों दी जा रही है।

किसी एक शो में इस फ्यूड को प्रमोट करने की रणनीति कारगर साबित हो सकती है। मानने वाली बात यह है कि सुपर शोडाउन मैच कार्ड में यह मैच सबसे कम रोचक है। लगातार इस पर फोकस करना रोमन रेंस के किरदार को ही कमजोर कर रहा है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications