Royal Rumble से पहले हुए SmackDown के आखिरी एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें

रोमन रेंस
रोमन रेंस

रॉयल रंबल से पहले हुए स्मैकडाउन के आखिरी एपिसोड से काफी उम्मीद थी। हालांकि शो ने काफी निराश किया। हालांकि कुछ पल ऐसे थे, जिसने फैंस की दिलचस्पी शो में बनाए रखी। रोमन रेंस और उसोज vs किंग कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के साथ शो की शुरुआत हुई।

मेन इवेंट में द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ, जोकि काफी शानदार था। लेसी इवांस और बेली की स्टोरीलाइन भी शानदार तरीके से आगे बढ़ी।

अब बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन की अच्छी और बुरी बातों पर:

#) जॉन मॉरिसन का न्यू डे के दूसरे मेंबर को हराना

जॉन मॉरिसन ने पिछले हफ्ते बिग ई को हराया था और इस हफ्ते उनका मुकाबला कोफी किंग्सटन के खिलाफ हुआ। यह एक शानदार मैच था और अंत में जॉन मॉरिसन की ही जीत हुई। कोफी किंग्सटन पहले से ही बड़े सुपरस्टार हैं और मॉरिसन वापसी के बाद अपना नाम बना रहे हैं। अभी तक WWE ने उनको अच्छी से बुक कर रही है और मोमंटम उनके पास है।

#) बुरी बात- मिज और मॉरिसन का ऐलान करना कि वो रंबल मैच का हिस्सा होंगे

इस हफ्ते हमें पता चला कि द मिज और जॉन मॉरिसन रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे। अभी रॉयल रंबल मैच में सरप्राइज एंट्री के लिए काफी कम स्लॉट्स ही रह गए हैं। रॉयल रंबल मैच की सबसे खास बात होती है कि कब कौन आएगा इसका किसी को नहीं पता होता है।

केन वैलासकेज ने लगभग इस बात को पक्का कर दिया है कि वो रंबल मैच का हिस्सा होंगे ही, अभी NXT से किसी भी सुपरस्टार के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि WWE ने लगभग सभी एंट्री का ऐलान करना यह फैसला बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा और इससे फैंस को कुछ अलग नहीं मिलेगा। हालांकि विमेंस रंबल मैच में काफी कम सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान हुआ है, तो वहां रोमांच पूरा बना हुआ है।

#) अच्छी बात- द फीन्ड ने खून से किया कॉन्ट्रैक्ट साइन

.

द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच हुआ कॉन्ट्र्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट काफी शानदार था। यह देखकर काफी अच्छा लगा कि फीन्ड ने कॉन्ट्रैक्ट को अपने खून से साइन किया। यह भी सही था कि जब फीन्ड रिंग में थे, ब्रे वायट स्क्रीन पर नजर आ रहे थे। इस हफ्ते डेनियल ब्रायन के ऊपर फीन्ड भारी पड़े। रॉयल रंबल में होने वाली यूनिवर्सल चैंपियनशिप को शानदार तरीके से बताया गया है और उम्मीद की जा सकती पीपीवी में दोनों के बीच होने वाला मैच शानदार रहे।

#)बुरी बात- काफी लंबा मैच

स्मैकडाउन की शुरुआत में सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। यह काफी अच्छा मैच नहीं था और यह काफी लंबा भी चला। ऐसे समय में जब व्यूअरशिप लगातार गिर रही है, तो इतना लंबा मैच देखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। इसके अलावा रेंस और कॉर्बिन की स्टोरीलाइन काफी समय से चलती आ रही है और इसमें उसोज और जिगलर-रूड को जोड़ने से फायदा नहीं हो रहा है। इस मैच को जरूरत से ज्यादा लंबा खींचा गया।

Quick Links