#) अच्छी बात- द फीन्ड ने खून से किया कॉन्ट्रैक्ट साइन
.
द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच हुआ कॉन्ट्र्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट काफी शानदार था। यह देखकर काफी अच्छा लगा कि फीन्ड ने कॉन्ट्रैक्ट को अपने खून से साइन किया। यह भी सही था कि जब फीन्ड रिंग में थे, ब्रे वायट स्क्रीन पर नजर आ रहे थे। इस हफ्ते डेनियल ब्रायन के ऊपर फीन्ड भारी पड़े। रॉयल रंबल में होने वाली यूनिवर्सल चैंपियनशिप को शानदार तरीके से बताया गया है और उम्मीद की जा सकती पीपीवी में दोनों के बीच होने वाला मैच शानदार रहे।
#)बुरी बात- काफी लंबा मैच
स्मैकडाउन की शुरुआत में सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। यह काफी अच्छा मैच नहीं था और यह काफी लंबा भी चला। ऐसे समय में जब व्यूअरशिप लगातार गिर रही है, तो इतना लंबा मैच देखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। इसके अलावा रेंस और कॉर्बिन की स्टोरीलाइन काफी समय से चलती आ रही है और इसमें उसोज और जिगलर-रूड को जोड़ने से फायदा नहीं हो रहा है। इस मैच को जरूरत से ज्यादा लंबा खींचा गया।