इस साल MITB में दस मैचेज होंगे जिनमें 2 मनी इन द बैंक मैचेज शामिल हैं, जिनके विजेता अगले एक साल तक उसे कभी भी कहीं भी कैश-इन कर सकते हैं। इसकी वजह से उन विजेताओं की बातों में एक धमाल आ जाता है क्योंकि फैंस उनके द्वारा कही हर बात और मूव पर कैश-इन की उम्मीद कर सकते हैं। इस साल के MITB कार्ड पर एक नज़र डालते हैं:
वर्स्ट: सिंगल्स मैच में कुछ भी दांव पर नहीं
MITB में तीन सिंगल्स मैचेज हैं जिनमें कुछ भी दांव पर नहीं है। इन तीन मैचेज में रोमन रेंस बनाम जिंदर महल, डेनियल ब्रायन बनाम बिग कैस तथा बॉबी बनाम सैमी शामिल हैं। इन तीनों मैचेज के प्रति फैंस में कोई उत्सुकता नहीं नज़र आ रही है। डेनियल ब्रायन बनाम बिग कैस एक ऐसी कहानी के तौर पर शुरू हुई थी जिसमें लोगों को आनंद आ रहा था, लेकिन अब वो ढर्रे से नीचे उतर गई है, पर ये फिर भी समझी जा सकती है। रोमन रेंस बनाम जिंदर महल को अपने गिमिक में ओवरहौल चाहिए जबकि बॉबी बनाम सैमी शुरुआत से ही खराब रहा है, और इन दोनों कहानियों को जल्द खत्म होना चाहिए।
बेस्ट: न्यू डे की सरप्राइज़ एंट्री
जबसे न्यू डे ने एक मौका पाया है, तबसे लोग कयास लगा रहे हैं कि इन तीन रैसलर्स में से कौन MITB वाले मैच में जाएगा, या कहीं ऐसा ना हो कि एक व्यक्ति के चुनाव के चक्कर में ये तीनों एक दूसरे से लड़ पड़ें जिसकी वजह से ग्रुप टूट जाए। वैसे WWE ने फैंस को गेस ही करने दिया है और ये एक अच्छी बात है।
वर्स्ट: यूएस टाइटल दांव पर नहीं
जैफ हार्डी ने इस सप्ताह स्मैकडाउन पर लड़ाई भी की और लाइव इवेंट्स पर भी वो थे, लेकिन फिर भी WWE ने MITB में उनके टाइटल को कोई जगह नहीं दी, ना ही कोई मैच दिया। ये इस बात को साबित करता है कि WWE अपने चैंपियन को कितनी तरजीह देता है, और उस टाइटल को भी जिसे फैंस पसंद करते हैं। वैसे ये खबरें आ रही हैं कि जैफ हार्डी एक नर्व इंजरी से जूझ रहे हैं।
बेस्ट: मल्टी-ब्रैंड पे-पर-व्यू
जहां MITB पिछले साल सिर्फ स्मैकडाउन का इवेंट था, इस साल ये एक मल्टी-ब्रैंड पे-पर-व्यू है, और इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि किसके पास कॉन्ट्रैक्ट आएगा। एक ही ब्रैंड दोनों ब्रीफकेस ले जाएगा या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा। दोनों ही MITB मैचेज में सारे रैसलर्स एक बराबर संख्या में है, और इसलिए ये मैच काफी अच्छा होगा।
वर्स्ट: टैग टीम टाइटल्स और क्रूज़रवेट डिवीज़न
जबसे उसोस और द बार ने टैग टीम टाइटल्स हारे हैं, तबसे टैग टीम टाइटल्स में वो बात नहीं रही। इस बार तो रॉ के टाइटल्स डिफेंड नहीं होंगे, जबकि स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स प्री-शो पर डिफेंड होंगे। उसके साथ साथ क्रूज़रवेट डिवीज़न भी इस शो में रिप्रेज़ेंट नहीं होगा।
बेस्ट: कई मैचेज के अनप्रिडिक्टेबल नेचर
इस साल के ब्रीफकेस मैच धमाल लग रहे हैं, और साथ ही नाया जैक्स बनाम रौंडा राउजी भी। ये मैच दोनों रैसलर्स हार नहीं सकतीं, क्योंकि जैक्स की चैंपियनशिप लाइन पर है तो वहीँ राउजी का WWE में ये पहला सिंगल्स मैच हैं। स्टाइल्स बनाम नाकामुरा भी एक अद्भुत मैच है और फैंस इसे देखने को बेकरार हैं। लेखक: निखिल भास्कर; अनुवादक: अमित शुक्ला