बेस्ट: न्यू डे की सरप्राइज़ एंट्री
जबसे न्यू डे ने एक मौका पाया है, तबसे लोग कयास लगा रहे हैं कि इन तीन रैसलर्स में से कौन MITB वाले मैच में जाएगा, या कहीं ऐसा ना हो कि एक व्यक्ति के चुनाव के चक्कर में ये तीनों एक दूसरे से लड़ पड़ें जिसकी वजह से ग्रुप टूट जाए। वैसे WWE ने फैंस को गेस ही करने दिया है और ये एक अच्छी बात है।
Edited by Staff Editor