WWE स्मैकडाउन लाइव 22 नवंबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

aj21-ellsworth-1479875831-800

एक धमाकेदार हफ्ते के बाद हम यहाँ स्पोर्ट्सकीड़ा रैसलिंग न्यूज़ में सर्वाइवर सीरीज के नतीजों से उभर नहीं पाएं हैं। हमें दो हफ्तों में वापस पे-पर-व्यू मोड में जाना पड़ेगा क्योंकि स्मैकडाउन लाइव का TLC PPV होगा। इस हफ्ते के शो में हमे सर्वाइवर सीरीज के नतीजे और आने वाले PPV TLC की बिल्ड अप देखने मिली। सच कहूं तो पिछले हफ्ते कमाल की पे-पर-व्यू के बाद हमें इस हफ्ते का शो फीका लगा। इस विश्लेषण में हम ये बताने की कोशिश करेंगे की हमे इस हफ्ते का शो फीका क्यों लगा।


#1 ख़राब: मेन ईवेंट??

एल्सवर्थ का सर्वाइवर सीरीज तक मैस्कॉट का किरदार बढ़िया था। उनका जोरदार स्वागत हुआ और उन्होंने अपना काम भी बखूबी किया। लेकिन शो के मेन ईवेंट पर हुए लैडर मैच में पूरी दुनिया के सामने उनकी कमज़ोरी सामने आ गयी। एल्सवर्थ में काफी कमियां हैं, वे आपने काम में कमज़ोर हैं और मुझे नहीं लगता कि वे स्मैकडाउन के टॉप के स्टार्स के साथ मेन इवेंट में लड़ने योग्य हैं। शायद शो के किसी और समय वे मजेदार होते, लेकिन यहाँ पर ये मुमकिन नहीं है। #1 अच्छा: कमेंट्री पर एलैक्सा ब्लिस बनाम डेविड ओतुंग smackdown-alexa-on-commentary-1479872756-800 एलैक्सा ब्लिस कमेंट्री में इतनी अच्छी है कि उन्होंने स्मैकडाउन के इतिहास में पहली बार डेविड ओतुंग की बोलती बंद करवा दी। दोनों के बीच बातों की लड़ाई देखने लायक थी और इसके बाद हम कह सकते हैं कि एलैक्सा ब्लिस का भविष्य में विमेंस चैंपियन बन जाएंगी। उनमें कारिज़्मा है और वे अपना किरदार बखूबी निभाते हैं। ब्लिस WWE के लिए सोने की अंडे देनेवाली मुर्गी है और वे उन्हें गंवाने की भूल नहीं कर सकते। उनकी कामयाबी उनके साइज से निर्धारित नहीं होगी। #2 ख़राब: सर्वाइवर सीरीज के मोमेंटम का फायदा न उठाना wyatt3-orton-1479875967-800 सर्वाइवर सीरीज पर धमाकेदार जीत के बाद हमें उम्मीद थी की ब्रे वायट को इससे काफी फायदा होगा और वे चमकेंगे। उनके लिए मंच तैयार था, लेकिन अमेरिकन अल्फा के खिलाफ मैच के अलावा उन्हें हम ज्यादा नहीं देख पाएं। अक्सर WWE ब्रे का सही उपयोग नहीं कर पाती और उन्हें बेकार बैकस्टेज कामों में फंसा देती है। और अब जब वायट के पास चमकने का पूरा मौका था तब उनसे उनका ये मौका छीन लिया गया। #2 अच्छा: अमेरिकन अल्फा के लिए पुश aa7-1479876032-800 हम रायनो और हीथ स्लेटर को बहुत पसंद करते हैं, लेकिन अमेरिकन अल्फा भी एक ऐसी टीम है जिसे काफी पुश की ज़रूरत है और हमे इस बात की ख़ुशी है कि उन्हें आखिर कार वो पुश दिया जा रहा है। स्मैकडाउन लाइव की रात को दोनों ने टैग टीम टर्मओइल जीतकर ख़िताब के लिए लड़ने की जगह पक्की की। वायट के साथ उनकी बुकिंग से उन्हें भविष्य में बहुत फायदा होगा। हम उम्मीद करते हैं कि उनका मोमेंटम बने रहे और भविष्य में वे बहुत आगे बढे। #3 खराब: केवल हील को सजा देना smackdown-worst-only-punishing-the-heels-1479873811-800 हमे लगा था कि बेबीफेस अथॉरिटी पक्षपाती नहीं होंगे।जहाँ पर बैरन कॉर्बिन को सजा के रूप में केन का सामना करना पड़ा, वहीँ मिज़ को सजा के रूप में कैलिस्टो के खिलाफ अपना इंटेरकॉन्टिनेंटल ख़िताब बचाना पड़ा। वहीँ मिज़ पर पीछे से हमला करने के लिए डॉल्फ ज़िगलर को उनका री मैच इनाम में दिया गया? कैलिस्टो ने केन बनाम कॉर्बिन मैच में दखल दिया था, लेकिन फिर भी उन्हें चेयर मैच (टॉकिंग स्मैक) में बैरन कॉर्बिन से मुकाबला करने का मौका मिला। अगर मैं मिज़ होता तो मैं जल्द ही रॉ जाने की तैयारी करता। #3 अच्छा: TLC के लिए अच्छा बिल्ड अप ellsworth4-1479875742-800 भले ही इस हफ्ते का साप्ताहिक शो अच्छा न हों, लेकिन इसके द्वारा आनेवाले पे-पर-व्यू की अच्छी बुकिंग हो गयी। TLC पर हर मैच के पीछे एक उद्देश्य है और इसमें हमे कई नई फिउड्स देखने मिलेंगे, जो एक राहत की बात है। डॉल्फ ज़िगलर और द मिज़ के बीच लैडर मैच, निकी बैला बनाम कार्मैलाके बीच होनेवाले नो डिसक्वालिफिकेशन मैच का हम काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। वहीँ डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स मेन इवेंट में आग लगा देंगे। हालांकि इसमें जेम्स एल्सवर्थ दखल देकर मैच का मजाक बना सकते हैं। #4 ख़राब: स्टार पावर की कमी cena9-1479876414-800 स्मैकडाउन लाइव में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। लेकिन इस शो में रॉ के जैसे स्टार पॉवर नहीं है। जहाँ रॉ में ओवन्स, जेरिको, रॉलिन्स और रेन्स हैं, वहीँ स्मैकडाउन में ज्यादा नाम नहीं गिनवाने के लिए। हमे ये भी नहीं मालूम की आगे स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स किस के साथ फिउड करेंगे। स्मैकडाउन लाइव को नए स्टार्स बनाने की ज़रूरत है और ये काम उन्हें जल्दी करना होगा। #4 अच्छा: एलैक्सा ब्लिस एक्शन में becky10-alexa-1479876551-800 एजे स्टाइल्स से माफ़ी मांगते हुए हमें इस बार का बेस्ट एंड वर्स्ट आर्टिकल स्मैकडाउन लाइव की सबसे अच्छी चीज़- एलैक्सा ब्लिस के साथ खत्म करते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications