सर्वाइवर सीरीज पर धमाकेदार जीत के बाद हमें उम्मीद थी की ब्रे वायट को इससे काफी फायदा होगा और वे चमकेंगे। उनके लिए मंच तैयार था, लेकिन अमेरिकन अल्फा के खिलाफ मैच के अलावा उन्हें हम ज्यादा नहीं देख पाएं। अक्सर WWE ब्रे का सही उपयोग नहीं कर पाती और उन्हें बेकार बैकस्टेज कामों में फंसा देती है। और अब जब वायट के पास चमकने का पूरा मौका था तब उनसे उनका ये मौका छीन लिया गया।
Edited by Staff Editor