स्मैकडाउन लाइव में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। लेकिन इस शो में रॉ के जैसे स्टार पॉवर नहीं है। जहाँ रॉ में ओवन्स, जेरिको, रॉलिन्स और रेन्स हैं, वहीँ स्मैकडाउन में ज्यादा नाम नहीं गिनवाने के लिए। हमे ये भी नहीं मालूम की आगे स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स किस के साथ फिउड करेंगे। स्मैकडाउन लाइव को नए स्टार्स बनाने की ज़रूरत है और ये काम उन्हें जल्दी करना होगा।
Edited by Staff Editor