एक धमाकेदार हफ्ते के बाद हम यहाँ स्पोर्ट्सकीड़ा रैसलिंग न्यूज़ में सर्वाइवर सीरीज के नतीजों से उभर नहीं पाएं हैं। हमें दो हफ्तों में वापस पे-पर-व्यू मोड में जाना पड़ेगा क्योंकि स्मैकडाउन लाइव का TLC PPV होगा। इस हफ्ते के शो में हमे सर्वाइवर सीरीज के नतीजे और आने वाले PPV TLC की बिल्ड अप देखने मिली। सच कहूं तो पिछले हफ्ते कमाल की पे-पर-व्यू के बाद हमें इस हफ्ते का शो फीका लगा। इस विश्लेषण में हम ये बताने की कोशिश करेंगे की हमे इस हफ्ते का शो फीका क्यों लगा। #1 ख़राब: मेन ईवेंट?? एल्सवर्थ का सर्वाइवर सीरीज तक मैस्कॉट का किरदार बढ़िया था। उनका जोरदार स्वागत हुआ और उन्होंने अपना काम भी बखूबी किया। लेकिन शो के मेन ईवेंट पर हुए लैडर मैच में पूरी दुनिया के सामने उनकी कमज़ोरी सामने आ गयी। एल्सवर्थ में काफी कमियां हैं, वे आपने काम में कमज़ोर हैं और मुझे नहीं लगता कि वे स्मैकडाउन के टॉप के स्टार्स के साथ मेन इवेंट में लड़ने योग्य हैं। शायद शो के किसी और समय वे मजेदार होते, लेकिन यहाँ पर ये मुमकिन नहीं है।