वीडियो: 2016 में WWE सुपरस्टार्स द्वारा यूज़ किए गए 10 फेमस वन लाइनर्स

WWE के लिए साल 2016 कई मायनों में यादगार रहा है। फैंस को WWE रिंग में कई नए और पुराने दिग्गज देखने को मिले। इसके अलावा WWE ड्राफ्ट के बाद रॉ और स्मैकडाउन शो अलग हो गए। रॉ और स्मैकडाउन को नया रोस्टर मिला और स्मैकडाउन भी रॉ की तरह ही लाइव जाने लगे। फैंस को 2016 में एजे स्टाइल्स, एलैक्सा ब्लिस, केविन ओवंस, फिन बैलर के रूप में नए चैंपियन देखने को मिले। वहीं न्यू डे ने सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन रहने के रिकॉर्ड़ को अपने नाम किया। 2016 में काफी सारे सुपरस्टार्स का रिंग और माइक पर काम बेहद शानदार रहा। भले ही वो जैरिको, केविन ओवंस, एजे स्टाइल्स हों, सभी ने अपनी बातों और अपने मजेदार वर्ड्स से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। किसी भी WWE सुपरस्टार के लिए फैंस के दिलों पर छाने का सबसे आसान तरीका है, जबरदस्त माइक स्किल्स ताकि वो अच्छे प्रोमो कर सकें। एंजो और कैस ने रैसलमेनिया के बाद WWE में डैब्यू कर अपने जबरदस्त प्रोमो के दम पर फैंस के बीच खास जगह बनाई। रॉ के दौरान एक ऐसा पल भी आया, जब दोनों के पास माइक नहीं था। लेकिन उन्होंने बिना माइक के अपना सिग्नेचर प्रोमो दिया और उन्हें फैस से जबरदस्त समर्थन मिला। इसके अलावा जेम्स एल्सवर्थ द्वारा कही गई लाइन "एनी मैन विद टू हैंड हेज़ ए फाइटिंग चैंस" बहुत फैंस हुई। वहीं क्रिस जैरिको की "लिस्ट ऑफ जैरिको", रोमन रेंस का "आई एम द गाए" ने 2016 में काफी सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा एजे स्टाइल्स द्वारा कहा गया "बीट अप सीना" और "द फेस दैड रन्स द कैम्प" भी फेमस हुआ। नीचे दी गई वीडियो में आप WWE सुपरस्टार्स द्वारा 2016 में यूज़ किए गए फेमस वर्ड्स को देख और सुन सकते हैं।

youtube-cover