NXT का एपिसोड काफी रोचक रहा। WWE ने कुछ जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। NXT के इस एपिसोड में कई शॉक्स और सरप्राइज देखने को मिले। दरअसल, दिग्गज स्टार की रिंग में वापसी का ऐलान हुआ। इसके अलावा चैंपियन को उनकी सबसे अच्छी दोस्त ने धोखा दिया। कहा जा सकता है कि इन चीज़ों ने मुख्य रूप से प्रशंसकों का ध्यान खींचा।"As long as I have your back, you will always be champion." - @DakotaKai_WWE to @RaquelWWE #WWENXT Not anymore. pic.twitter.com/W2qWprwiRg— WWE (@WWE) July 28, 2021NXT में इस समय अगले TakeOver के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया जा रहा है। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। NXT का एपिसोड काफी अच्छा और रोचक साबित हुआ है। इसके बावजूद कुछ ऐसी चीज़ें रही हैं जिन्होंने प्रशंसकों को थोड़ा निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम NXT के एपिसोड की अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।1- अच्छी बात: NXT में कैरियन क्रॉस और समोआ जो के बीच मैच आधिकारिक रूप से तय होना#ThankYouRegal. #NXTTakeOver #WWENXT @SamoaJoe @RealKingRegal pic.twitter.com/btWY4ArYnp— WWE NXT (@WWENXT) July 28, 2021NXT के इस एपिसोड में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय समोआ जो की रिंग में वापसी रही। वो लगभग 18 महीनों से WWE के एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि, अब उनके बड़े मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। जो और कैरियन क्रॉस के बीच चैंपियनशिप के लिए NXT TakeOver 36 में मैच देखने को मिलेगा। दो बार के NXT चैंपियन ने विलियम रीगल के इनफोर्सर का स्थान छोड़ा और रोस्टर का सदस्य बन गए। क्रॉस और जो के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही थी।समोआ जो और कैरियन क्रॉस की अनबन काफी पहले से नजर आ रही थी थी और लग रहा था कि उनके बीच मैच जरूर देखने को मिलेगा। दरअसल, इस एपिसोड में समोआ जो ने सभी को चौंकाया। विलियम रीगल ने इस मैच को तय किया। एक जबरदस्त स्टोरीलाइन के बाद अब NXT टाइटल के लिए उनके बीच एक रोचक मैच आयोजित किया जाने वाला है। समोआ जो के पास भविष्य में चैंपियन बनकर एक बड़ा इतिहास बनाने का मौका रहेगा। वैसे भी अभी क्रॉस का डेब्यू मेन रोस्टर पर हो गया है।