NXT, अच्छी और बुरी बातें: चैंपियन को मिला दोस्त से धोखा, WWE दिग्गज की वापसी का हुआ ऐलान

समोआ जो की रिंग में वापसी होगी
समोआ जो की रिंग में वापसी होगी

NXT का एपिसोड काफी रोचक रहा। WWE ने कुछ जबरदस्त मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया। NXT के इस एपिसोड में कई शॉक्स और सरप्राइज देखने को मिले। दरअसल, दिग्गज स्टार की रिंग में वापसी का ऐलान हुआ। इसके अलावा चैंपियन को उनकी सबसे अच्छी दोस्त ने धोखा दिया। कहा जा सकता है कि इन चीज़ों ने मुख्य रूप से प्रशंसकों का ध्यान खींचा।

NXT में इस समय अगले TakeOver के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया जा रहा है। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। NXT का एपिसोड काफी अच्छा और रोचक साबित हुआ है। इसके बावजूद कुछ ऐसी चीज़ें रही हैं जिन्होंने प्रशंसकों को थोड़ा निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम NXT के एपिसोड की अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।

1- अच्छी बात: NXT में कैरियन क्रॉस और समोआ जो के बीच मैच आधिकारिक रूप से तय होना

NXT के इस एपिसोड में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय समोआ जो की रिंग में वापसी रही। वो लगभग 18 महीनों से WWE के एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि, अब उनके बड़े मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। जो और कैरियन क्रॉस के बीच चैंपियनशिप के लिए NXT TakeOver 36 में मैच देखने को मिलेगा। दो बार के NXT चैंपियन ने विलियम रीगल के इनफोर्सर का स्थान छोड़ा और रोस्टर का सदस्य बन गए। क्रॉस और जो के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही थी।

समोआ जो और कैरियन क्रॉस की अनबन काफी पहले से नजर आ रही थी थी और लग रहा था कि उनके बीच मैच जरूर देखने को मिलेगा। दरअसल, इस एपिसोड में समोआ जो ने सभी को चौंकाया। विलियम रीगल ने इस मैच को तय किया। एक जबरदस्त स्टोरीलाइन के बाद अब NXT टाइटल के लिए उनके बीच एक रोचक मैच आयोजित किया जाने वाला है। समोआ जो के पास भविष्य में चैंपियन बनकर एक बड़ा इतिहास बनाने का मौका रहेगा। वैसे भी अभी क्रॉस का डेब्यू मेन रोस्टर पर हो गया है।

1- बुरी बात: एडम कोल और काइल ओ'राइली की दुश्मनी

एडम कोल और काइल ओ'राइली के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही थी। एडम कोल ने इस दौरान हील के तौर पर काम किया वहीं काइल ओ'राइली एक टॉप बेबीफेस थे। हालांकि, अब चीज़ें बदल गई है। एडम कोल और ब्रोंसन रिड के बीच मैच देखने को मिला था और फैंस कोल को अच्छा रिएक्शन दे रहे थे।

मैच के बाद काइल ओ'राइली ने आकर कोल पर हमला किया। देखा जाए तो राइली एक बेबीफेस स्टार हैं और ऐसे में उन्हें फैंस का समर्थन मिलना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। काइल ओ'राइली को कोल पर हमला करने के दौरान बू का सामना करना पड़ा था। इससे पता चलता है कि स्टोरीलाइन अब फैंस को उतनी पसंद नहीं आ रही है और इससे राइली को ही नुकसान हो रहा है।

2- अच्छी बात: रिज हॉलैंड की धमाकेदार वापसी

रिज हॉलैंड ने काफी समय बाद वापसी की। लगभग 10 महीने बाद वो NXT में दिखाई दिए हैं। उन्होंने आकर अपनी नई फैक्शन टीज़ कर दी है। दरअसल, NXT में पीट डन और ओनी लोर्कन ने मिलकर टॉमैसो सिएम्पा और टिमोथी थैचर का सामना किया था। इस टैग टीम मैच में बड़ा सरप्राइज देखने को मिला।

रिज हॉलैंड ने वापसी करते हुए पीट और ओनी की मदद की। उन्होंने टॉमैसो सिएम्पा और टिमोथी थैचर पर बुरी तरह हमला किया। इसके चलते पीट डन और ओनी लोर्कन को एक बड़ी जीत मिली। रिज इन दोनों स्टार्स के साथ मिलकर जबरदस्त काम कर सकते हैं। वो फैक्शन के तौर पर बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं।

2- अच्छी/बुरी बात: डकोटा काई का NXT विमेंस चैंपियन को धोखा देना

NXT में काफी समय में रेचल गोंजेलेज और डकोटा काई साथ काम कर रही थीं। लगभग 18 महीनों से वो विमेंस डिवीजन पर अपना दबदबा बनाए हुई थीं। अब जाकर दोनों अलग हो गए। दरअसल, यह एक बड़ा सरप्राइज था और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। चैंपियन ने अगले पीपीवी के लिए नए चैलेंजर की मांग की थी।

इस दौरान कोई नहीं आया और फिर डकोटा काई ने उनके ऊपर हमला किया। दोनों का अलग होना एक तरह से खराब चीज़ रही। वो मिलकर काफी अच्छा काम कर रही थीं और बिना किसी अनबन के उन्हें अलग करना अच्छा विकल्प नहीं था। पिछले हफ्ते तक वो एक-दूसरे की पूरी मदद कर रहे थे और अचानक से बिना किसी कारण अपनी साथी को धोखा देना अजीब रहा। हालांकि, अच्छी बात यह है कि NXT विमेंस टाइटल की स्टोरीलाइन कई महीनों में रोचक रहने वाली हैं।

Quick Links