रॉ (Raw) का एपिसोड ठीक साबित हुआ। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड ने प्रभावित किया था। इसके चलते उम्मीद थी कि Raw का ये एपिसोड भी शानदार रहेगा। खैर, WWE ने शो को अच्छा बनाने का प्रयास किया। इसके बावजूद वो ज्यादा सफलता हासिल कर पाए क्योंकि शो पूरी तरह से खास नहीं रहा था।Kofi! Kofi! Kofi! Kofi! Kofi! Kofi! #WWERaw— Josiah Williams is Black. (@JDeanWilliams) May 25, 2021ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: मौजूदा चैंपियन की चौंकाने वाली हार, मेन इवेंट में फिर मचा जबरदस्त बवालहर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। Raw के एपिसोड में भी कई जबरदस्त और रोचक चीज़ें देखने को मिली और कुछ मौकों पर फैंस के हाथ निराशा आई। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के अंतिम एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- अच्छी बात: Raw में कोफी किंग्सटन को सिंगल्स पुश देनाThis just got VERY interesting!@TrueKofi vs. @DMcIntyreWWE with the winner challenging @fightbobby for the #WWEChampionship at #HIAC.Up NEXT on #WWERaw pic.twitter.com/EoaNESr3CN— WWE (@WWE) May 25, 2021कोफी किंग्सटन ने 2019 में WWE चैंपियनशिप हारने के बाद टैग टीम डिवीजन में कदम रख लिया था। फैंस इस चीज़ से काफी निराश दिखाई दिए थे। देखा जाए तो अब ये दिग्गज सुपरस्टार एक बार फिर सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। कोफी को WWE पिछले कुछ समय से लगातार पुश दे रहा है। ये काफी अच्छी चीज़ है क्योंकि किंग्सटन पहले अपने सिंगल्स करियर द्वारा सभी को प्रभावित कर चुके हैं।ये भी पढ़ें:- Raw के एपिसोड से फैंस हुए निराश, ट्विटर पर WWE की हुई जमकर बेइज्जतीRaw में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर जैसे दिग्गज को जबरदस्त प्रतियोगिता दी। इसने साफ कर दिया कि वो एक बेहतर सुपरस्टार बन सकते हैं। इस समय Raw को अच्छे फेस सुपरस्टार्स की जरूरत हैं। खैर, कोफी किंग्सटन के रूप में WWE के पास विकल्प मौजूद है। ड्रू मैकइंटायर को स्टोरीलाइन से बाहर करके कोफी को WWE चैंपियनशिप मैच दिया जाना चाहिए। ये एक शानदार चीज़ रहेगी। Hell in a Cell के अंदर कोफी किंग्सटन और बॉबी लैश्ले मिलकर शानदार काम कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।