1- बुरी बात: लाना को एक बार फिर टेबल पर पटकना
WWE ने लगातार आठवीं बार लाना को टेबल पर पटका है। अब हर हफ्ते फैंस पहले ही अंदाजा लगा लेते हैं कि लाना का बुरा हाल होने वाला है। फैंस भी इस चीज़ का काफी ज्यादा विरोध कर रहे हैं। शुरुआत में लग रहा था कि ये कुछ ही मौकों पर होगा।
इसके बावजूद अब WWE लगातार इस तरीके की चीज़ बुक कर रहा है। अब फैंस भी इससे बोर हो गए हैं और उन्हें कुछ अलग करना चाहिए।
Edited by Ujjaval Palanpure