इस हफ्ते Raw का एपिसोड अच्छे मुकाबलों और सैगमेंट्स से भरा हुआ था। Raw के इस एपिसोड की पिछले कुछ हफ्तों के शोज़ से तुलना नहीं की जा सकती। WWE ने जरूर ही हर बार से निराश किया है लेकिन कुछ मुकाबलों ने एपिसोड को देखने योग्य बनाया।शो की शुरुआत में द मिज़ और जॉन मॉरिसन नजर आए थे। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। रेट्रीब्यूशन और हर्ट बिजनेस ने भी अपनी-अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया। विमेंस डिवीजन की कुछ फ्यूड आगे बढ़ी। View this post on Instagram How do you like Team #WWERaw’s chances at #SurvivorSeries? A post shared by WWE (@wwe) on Nov 9, 2020 at 6:18pm PSTये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: 7 सुपरस्टार्स ने चैंपियन बनकर चौंकाया, 40 साल के दिग्गज को लगा बहुत बड़ा झटका साथ ही WWE ने सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्डअप तैयार किया। कहा जा सकता है कि WWE ने शो में मुख्य रूप से स्टोरीलाइन पर ध्यान दिया है। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं।कुछ उसी तरह Raw के इस एपिसोड में कई चीज़ों ने प्रभावित किया वहीं कुछ चीज़ें ने फैंस को जरूर ही निराश भी किया है। इसलिए हम Raw के एपिसोड की अच्छी बार बुरी बातों पर नजर डालने वाले हैं।1- अच्छी बात: Raw में रिकोशे और मुस्तफा अली ने प्रभावित किया View this post on Instagram @kingricochet fails to get through to @aliwwe with #RETRIBUTION behind him! #WWERaw A post shared by WWE (@wwe) on Nov 9, 2020 at 7:47pm PSTRaw के एपिसोड में अली और रिकोशे के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। दोनों सुपरस्टार्स रिंग में काफी अच्छा काम करते हैं और उन्होंने ये तालमेल एक बार फिर दर्शाया। पिछले कुछ समय से फैंस की रूचि रेट्रीब्यूशन से खत्म हो गयी थी।इसके बावजूद अली के प्रदर्शन और रेट्रीब्यूशन की जीत ने एक बार फिर उन्हें टॉप पर पहुंचा दिया है। दोनों सुपरस्टार्स ने उम्मीद से बढ़कर अच्छा मैच दिया। सोशल मीडिया पर भी फैंस दोनों सुपरस्टार्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। WWE को आगे भी Raw के एपिसोड में टेलेंटेड स्टार्स को ज्यादा टीवी टाइम देना चाहिए और रिकोशे ने WWE की बुकिंग को अपने प्रदर्शन से शानदार जवाब दिया।ये भी पढ़ें:- Raw के बेहद खराब एपिसोड को लेकर WWE पर फूटा फैंस का गुस्सा, जमकर निकाली अपनी भड़ास