2- बुरी बात: मेन इवेंट खास नहीं रहा और नतीजा अनुमानित था
मेन इवेंट के लिए WWE ने शो की शुरुआत में ही मैच तय कर दिया था। मैच का नतीजा लगभग तय नजर आ रहा था। इस वजह से कोई भी फैन उत्साहित नहीं था।
सुपरस्टार्स ने अच्छा मैच जरूर दिया लेकिन मेन इवेंट के हिसाब से WWE ने कुछ खास नहीं किया। साथ ही रैंडी ऑर्टन भी एक्शन में नजर नहीं आए। इसके चलते मिज़ और मॉरिसन की जोड़ी कमजोर नजर आ रही थी।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 9 नवंबर 2020
Edited by Ujjaval Palanpure