SmackDown के एपिसोड से WWE ने सबको प्रभावित किया। WWE के पिछले कुछ एपिसोड बढ़िया रहे हैं। SmackDown का ये एपिसोड भी उसी तरह बेहतर साबित हुआ। WWE ने बढ़िया बुकिंग की और SmackDown को रोचक बनाया। WWE द्वारा पहले ही कुछ मैच बुक हो चुके थे।इसके अलावा भी कुछ मैच और सैगमेंट देखने को मिले। TLC पीपीवी के पहले ये SmackDown का अंतिम एपिसोड था और इस वजह से हर किसी को काफी उम्मीदें थी। इसके चलते मैचों को हाइप किया गया। टैग टीम चैंपियनशिप मैच शानदार साबित हुआ। इसके अलावा अन्य टैग टीम और सिंगल्स मैच भी रोचक रहे।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस ने दिग्गज का किया बुरा हाल, आया फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब हर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। फैंस को कुछ बातें पसंद आती हैं वहीं कुछ चीज़ों से फैंस निराश हो जाते हैं। इसी तरह SmackDown के एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिली और कुछ चीज़ों ने निराश किया। इसलिए आइए TLC के पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालते हैं।1- अच्छी बात: SmackDown में टॉप टाइटल्स के लिए मैच से पहले स्टोरीलाइन का बिल्डअप.@WWERomanReigns is burying @FightOwensFight in the rubble of #WWETLC! 👀#SmackDown @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/WRXl5EdNIJ— WWE (@WWE) December 19, 2020SmackDown के एपिसोड में दोनों टॉप चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन जबरदस्त रही हैं। दरअसल, रोमन रेंस और केविन ओवेंस एक ओर शानदार फ्यूड दे रहे हैं। दूसरी ओर साशा बैंक्स और कार्मेला की स्टोरीलाइन भी शानदार रही हैं। रोमन रेंस ने इस हफ्ते लगातार ओवेंस पर दबदबा बनाया। इसके अलावा कार्मेला का टोस्ट वाला सैगमेंट रोचक रहा था।AGAIN?! 😮 🍾#SmackDown @CarmellaWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/G7QjM6G5iv— WWE (@WWE) December 19, 2020SmackDown विमेंस चैंपियनशिप की इस स्टोरीलाइन ने भी सबको प्रभावित किया है। WWE ने मैच के लिए हाइप बनाने के लिए सही तरह के सैगमेंट का आयोजन किया था। SmackDown के दोनों टॉप टाइटल की स्टोरीलाइन इस समय जबरदस्त नजर आ रही हैं। WWE को इसके चलते ही ब्लू ब्रांड की रेटिंग्स में बड़ा फायदा मिल रहा है और ये काफी बढ़िया चीज़ है।ये भी पढ़ें;- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने अपने दुश्मन का किया बहुत ही बुरा हाल, 129 किलो का रेसलर बना 'सुपरस्टार ऑफ द ईयर'