स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने कुछ धमाकेदार चीज़ें तय की थी और फैंस को जरूर ही ये एपिसोड पसंद आया होगा। WWE ने शो की शुरुआत बड़े सैगमेंट से की थी वहीं अंत में भी शॉकिंग चीज़ देखने को मिली। WWE ने बीच में भी कुछ मजेदार सैगमेंट और मैच बुक किये थे।SmackDown का ये एपिसोड पिछले हफ्ते की तरह ही बढ़िया था। WWE ने पिछले कुछ महीनों में काफी ज्यादा सुधार किया है और ब्लू ब्रांड के शोज़ को बेहतर बनाने का प्रयास देखने को मिला है। SmackDown के इस एपिसोड में कई ऐसे मौके थे जब फैंस को धमाकेदार चीज़ें देखने को मिली। इसके अलावा कुछ जगहों पर फैंस को निराशा भी मिली।🗣 THROUGH THE TABLE!!!! 🤯@FightOwensFight just sent a MESSAGE to @WWERomanReigns!#SmackDown pic.twitter.com/6fkq47P4bc— WWE (@WWE) January 23, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Results: रोमन रेंस को बुरी तरह पीटते हुए किया गया 'अधमरा', Royal Rumble से पहले मचा जबरदस्त बवाल हर एक एपिसोड और शो की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह SmackDown के इस एपिसोड में भी कुछ चीज़ों ने फैंस को प्रभावित किया और कुछ जगहों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए हम इस हफ्ते के SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालने वाले हैं।1- अच्छी बात: SmackDown में केविन ओवेंस ने रोमन रेंस पर हमला करते हुए की प्रभावशाली वापसी.@FightOwensFight is here!!!#SmackDown @WWERomanReigns pic.twitter.com/VLaRBGY0US— WWE (@WWE) January 23, 2021मेन इवेंट में एडम पियर्स और पॉल हेमन के बीच मैच देखने को मिला था। इसके कुछ समय पहले एक सैगमेंट देखने को मिला था जहां केविन ओवेंस ने बताया था कि उन्हें बिल्डिंग में घुसने नहीं दिया जा रहा है। इस मैच के पहले हेमन चोटिल हो गए और उनकी जगह रोमन रेंस ने आकर एडम पियर्स पर हमला किया।ये भी पढ़ें:- SmackDown में रोमन रेंस की बुरी तरह पिटाई होने के बाद ट्विटर पर मचा बवाल, आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ बाद में अचानक से केविन ओवेंस ने एंट्री की और रोमन पर अटैक करना शुरू कर दिया। लग रहा था कि रेंस यहां भारी पड़ेंगे। इसके बावजूद केविन ओवेंस का पलड़ा अंत में भारी रहा। उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन पर दो स्टनर और एक पॉप-अप पावरबॉम्ब लगाया। ओवेंस की एक्शन में वापसी धमाकेदार तरीके से हुई।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।