2- अच्छी बात: सैथ रॉलिंस और ऐज की स्टोरीलाइन
Ad
Ad
सैथ रॉलिंस और ऐज के बीच दुश्मनी की सही तरह से शुरुआत देखने को मिल गई है। SmackDown के एपिसोड में दोनों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। ऐज ने SmackDown में प्रोमो कट करते हुए कई चीज़ों के बारे में बात की और इस दौरान सैथ रॉलिंस की इंटरफेरेंस भी हुई।
उनके प्रोमो सैगमेंट्स काफी खास थे। सैथ रॉलिंस ने ऐज के करियर को खत्म करने की धमकी दी और इसके बाद उनके बीच जबरदस्त तरीके से ब्रॉल देखने को मिल गया। सैथ इस दौरान भागकर निकल गए। अभी SummerSlam में काफी समय है। आने वाले समय में उनके कुछ और जबरदस्त सैगमेंट्स देखने को मिल सकते हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure