2- बुरी बात: लिव मॉर्गन का SmackDown में नजर नहीं आना
Ad
Ad
पिछले कुछ समय में लिव मॉर्गन SmackDown का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई सारे फैंस को प्रभावित किया है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैच जीते हैं। इसके अलावा मॉर्गन का प्रदर्शन विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में काफी रोचक रहा था।
हर कोई उन्हें SmackDown में देखना चाहता था लेकिन WWE ने उन्हें शो में बुक नहीं करते हुए निराश किया। कई सारे प्रशंसकों ने मॉर्गन की अनुपस्थिति को लेकर निराशा जताई। WWE SmackDown में लिव मॉर्गन का कोई एक मैच तय कर सकता था। इससे फैंस काफी खुश होते।
Edited by Ujjaval Palanpure