स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने कुछ रोचक और शानदार मैचों का आयोजन किया। WWE ने पहले ही बड़ी चीज़ों का ऐलान कर दिया था। इस वजह से सभी को उम्मीद थी कि शो रोचक रहेगा। WWE ने एपिसोड को शानदार तरीके से बुक करके फैंस का दिल जीता।"I changed my middle name to 'Guardians.'" 👀#SmackDown @JohnCena pic.twitter.com/G3HnLKRPHq— WWE (@WWE) July 24, 2021एपिसोड के अंत में बड़ा शॉक देखने को मिला। इसके अलावा जॉन सीना ने SmackDown की शुरुआत की। एक फेमस सुपरस्टार का डेब्यू भी देखने को मिल गया। WWE ने अपने दो मुकाबलों को अलग एरिना में तय किया था। SmackDown के इस एपिसोड में मुख्य रूप से SummerSlam के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया।SmackDown का एपिसोड जरूर धमाकेदार रहा है। हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें रहती है। उसी तरह SmackDown में कुछ ऐसी चीज़ें रही जिसने काफी निराश किया वहीं कुछ मौकों पर फैंस काफी खुश दिखाई दिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- अच्छी बात: SmackDown में फिन बैलर को मौका मिलना👀👀👀👀👀"Challenge ACCEPTED." #SmackDown @WWERomanReigns @FinnBalor @HeymanHustle pic.twitter.com/f00tAsloCz— WWE (@WWE) July 24, 2021SmackDown के एपिसोड की शुरुआत में जॉन सीना ने रोमन रेंस के बारे में बात की थी और उनसे जवाब की मांग की थी। मेन इवेंट में रोमन रेंस दिखाई दिए और उन्होंने जॉन सीना की बुरी तरह बेइज्जती की। हालांकि, उन्होंने दिग्गज का सामना करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। यह काफी अजीब चीज़ थी क्योंकि सभी उम्मीद कर रहे थे कि जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच SummerSlam के लिए मैच देखने को मिलेगा।इसके तुरंत बाद अचानक से फिन बैलर ने एंट्री की। उन्होंने आकर रोमन रेंस को चैलेंज किया। यूनिवर्सल चैंपियन ने जॉन सीना के चैलेंज को भले ही ठुकरा दिया लेकिन उन्होंने बैलर की चुनौती को स्वीकारा। अब भविष्य में रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। WWE ने ऐलान करते हुए बताया नहीं है कि दोनों के बीच किस इवेंट में मैच होगा। देखकर लग रहा है कि बैलर को SmackDown के किसी एपिसोड में रोमन रेंस का सामना करने का मौका दिया जा सकता है।