1- बुरी बात: शिंस्के नाकामुरा के सैगमेंट को ज्यादा लंबा खींचना
शिंस्के नाकामुरा अब WWE के नए किंग बन चुके हैं। उन्हें ताज पहनाने के लिए सैगमेंट देखने को मिला। WWE ने इस सैगमेंट को उम्मीद से ज्यादा खींचकर फैंस को जरूर निराश किया। इस बीच WWE अपने Money in the Bank लैडर मैचों के लिए एक क्वालीफायर बुक कर सकता था। WWE ने बड़ा मौका गंवाया।
उनके सैगमेंट में ज्यादा कुछ खास देखने को नहीं मिला था। WWE इस दौरान कुछ अन्य बैकस्टेज सैगमेंट्स या मैचों को बुक करके फैंस को खुश कर सकता था। WWE ने जरूर अपने फैंस को SmackDown में इस सैगमेंट द्वारा थोड़ा निराश किया है। खैर, अब नाकामुरा को किंग के रूप में देखना काफी रोचक रहेगा।
Edited by Ujjaval Palanpure