2- बुरी बात: चैंपियंस का पिन होना
बेली और बियांका ब्लेयर के बीच पिछले दो पीपीवी में मैच तय हो चुके हैं। इसके बावजूद भी WWE ने SmackDown में उनकी दुश्मनी को जारी रखा। एक मिक्स्ड टैग टीम देखने को मिला और इस दौरान बेली ने बियांका ब्लेयर को पिन करते हुए जीत दर्ज की। देखा जाए तो अब बेली और ब्लेयर की दुश्मनी जारी रहेगी।
कोई भी उनकी दुश्मनी से खुश नहीं है। इसके अलावा Money in the Bank के लिए क्वालीफायर में बिग ई और अपोलो क्रूज के बीच मैच देखने को मिला। इस दौरान बिग ई ने जीत दर्ज की और यह एक अच्छी चीज़ रही। अगर WWE को बिग ई को विजेता बनाना ही था तो उन्हें किसी अन्य सुपरस्टार के खिलाफ मैच मिलना था। उन्होंने यहां अपने ही चैंपियन को कमजोर दिखाया।
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 25 जून 2021
Edited by Ujjaval Palanpure