2- अच्छी बात: मेन इवेंट का सैगमेंट
मेन इवेंट में एक जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान ऐज ने सबको सरप्राइज कर दिया था। दरअसल, एडम पीयर्स समेत सभी सुपरस्टार्स रिंग में आ गए थे। इसके बाद पीयर्स ने घोषणा करते हुए बताया कि WrestleMania 37 में अब एक ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल टाइटल मैच देखने को मिलने वाला है।
इसके बाद एक ब्रॉल देखने को मिला। ऐज इस दौरान काफी गुस्से में आ गए। उन्होंने अंत में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन पर बुरी तरह हमला किया। जे उसो की वजह से रोमन बाहर हो गए। इसके बावजूद ऐज का गुस्सा शांत नहीं हुआ। ऐज ने WWE के ऑफिशियल्स पर भी हमला किया। WWE ने सैगमेंट को काफी खास बनाया।
Edited by Ujjaval Palanpure