2- अच्छी बात: SmackDown में किंग कॉर्बिन और शिंस्के नाकामुरा की स्टोरीलाइन
SmackDown में किंग कॉर्बिन और नाकामुरा की दुश्मनी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ हफ्ते से उनके बीच मैच और सैगमेंट देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान नाकामुरा का पलड़ा भारी रहा और उनके पास किंग कॉर्बिन का ताज था। SmackDown में उन दोनों की स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई गई।
WWE की ये स्टोरीलाइन रोचक रही। देखकर लग रहा है कि ताज के लिए उनके बीच मैच देखने को मिलेगा। इस दौरान रिक बुग्स स्टोरीलाइन को और भी बेहतर बना चुके हैं। WWE को इस समय इसे जारी रखने की जरूरत है। इन दोनों की स्टोरीलाइन को Hell in a Cell तक जरूर खींचना चाहिए।
Edited by Ujjaval Palanpure