#2 रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)
WWE ने इन दो शानदार सुपरस्टार्स को एक मैच इसलिए भी प्रदान किया क्योंकि दोनों ही एक्शन में कोई कमी नहीं करते हैं। लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में एक रेसलर को तब तक जीत नहीं मिलती है जबतक दूसरा रेसलर रेफरी के टेन काउंट का जवाब दे पाए और खड़ा हो। इस स्थिति से बचने के लिए दोनों ने अपने विरोधी को चित करना चाहा लेकिन वो असफल रहे।
मैच का अंत तब हुआ जब रोमन रेंस ने ऐसा कर दिखाया लेकिन उन्हें जीतने के लिए पॉल हेमन की मदद लेनी पड़ी। पॉल हेमन एक जीनियस हैं और उन्हें मालूम है कि एक सुपरस्टार के किरदार और करियर को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है। यही वजह है कि उनका सहयोग इस कहानी को बेहतर बनाने में काम आया।
#1 WWE विमेंस Royal Rumble मैच
रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर दो ऐसी विमेंस रेसलर्स हैं जिन्हें लोग ना सिर्फ बेहद पसंद करते हैं बल्कि इनका परफॉर्मेंस हमेशा ही शानदार रहा है। विमेंस Royal Rumble मैच में जब ये दोनों आमने-सामने आईं तो उन्होंने धमाल ही मचा दिया क्योंकि रिंग में सिर्फ इनका ही एक्शन नजर आ रहा था।
रिया रिप्ली ने उस मैच में सबसे अधिक एलिमिनेशन किए जबकि बियांका ब्लेयर मैच को जीतने वाली पहली अफ्रीकन अमरीकन महिला बन गईं। साथ ही उन्होंने इतिहास बनाया। इन दोनों को WWE में विमेंस डिवीजन का फ्यूचर कहा जा सकता है और इसमें कोई शक नहीं कि ये दोनों ही एक्शन के मामले में सबसे बेहतर हैं।