बैथ फ़िनिक्स रैसलमेनिया 34 पर WWE की अनाउंस टीम जॉइन करेंगी और वह पहली रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल की अनाउंस टीम का हिस्सा भी होंगी। बैथ फ़िनिक्स को मिक्स्ड मैच चैलेंज में कमेंट्री करने के लिए चुना गया था और लगता है कि कंपनी को इनका काम काफी पसंद आया है जिसके कारण इन्हें रैसलमेनिया में भी काम करने का मौका दिया गया है। फ़िनिक्स उन रैसलर्स में से हैं जिन्हें पहले रैसलमेनिया विमेंस बैटल रॉयल का हिस्सा बनने के लिए चुना गया था। लेकिन कुछ महीनों पहले रॉयल रम्बल में अपनी अच्छी परफॉरमेंस देने के बावजूद अब ऐसा लगता है कि उन्हें इस बार अनाउंस टीम के साथ बैठने के लिए चुना गया है।
बैठ फ़िनिक्स इस बार जैरी लॉलर और जिम रॉस को रैसलमेनिया के किक-ऑफ शो में जॉइन करेंगी। फ़िनिक्स विमेंस के बैटल रॉयल में कमेंट्री भी करेंगी। फ़िनिक्स इस बार की WWE हॉल ऑफ फेम क्लास में भी मौजूद थी जहां उन्होंने यह कन्फर्म किया कि वह रैसलमेनिया का हिस्सा होंगी। फ़िनिक्स को भी इस मैच में जरूर होना चाहिए था लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी कमेंट्री स्किल्स के कारण WWE ने उन्हें रिंग से बाहर रखना बेहतर समझा है। लेखक- फिलिपा मैरी अनुवादक- ईशान शर्मा