एक्सट्रीम रूल्स से कुछ घंटे पहले ही मैचों को लेकर सट्टाबाजार के भावों में लगातार बदलाव नजर आ रहा है। BetWrestling के मुताबिक, एक्सट्रीम रूल्स में WWE टैग टीम चैंपियनशिप के स्टील केज मैच में पहले हार्डी बॉयज़ को जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब सट्टाबाजार के भावों के अनुसार शेमस, सिजेरो टैग टीम चैंपियन बन सकते हैं। वहीं एक और मैच का बैटिंग भाव सामने आया है, जिसके मुताबिक साशा बैंक्स और रिच स्वॉन की जोड़ी मिक्स्ड टैग टीम मैच में नोअम डार और एलिसा फॉक्स को हरा देगी। WWE रॉ के एक्सक्लूजिव पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स को लेकर सट्टाबाजार में लगातार भाव घट-बढ रहे हैं और लोग लगातार अपने फेवरेट स्टार्स की जीत पर पैसा लगा रहे हैं। शेमस और सिजेरो को 1/3 से हार्डी बॉयज़ के खिलाफ मैच जीतने का दावेदार माना जा रहा है। वहीं साशा बैंक्स और रिच स्वॉन की जोड़ी मिक्स्ड टैग टीम मैच में नोअम डार और एलिसा फॉक्स को हराने का दावेदार 1/7 के भाव से माना जा रहा है। वहीं समोआ जो, द मिज़, एलैक्सा ब्लिस, नेविल अभी भी अपने-अपने मैचों में जीत के फेवरेट हैं। WWE एक्सट्रीम रूल्स को लेकर सट्टाबाजार के भाव: फैटल 5 वे मैच समोआ जो 8/15 फिन बैलर 5/2 सैथ रॉलिंस 5/1 ब्रे वायट 14/1 रोमन रेंस 12/1 रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच एलैक्सा ब्लिस (c) 8/15 vs बेली 11/8 WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच डीन एम्ब्रोज़ (c) 9/2 vs द मिज़ 1/8 WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच मैट और जैफ हार्डी (c) 15/8 vs सिजेरो, शेमस 1/3 WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच नेविल (c) 1/7 vs ऑस्टिन एरीज़ 10/3 किकऑफ शो रिच स्वॉन, साशा बैंक्स 1/7 vs नोअम डार, एलिसा फॉक्स 4/1 आपको बता दें कि WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले फैटल 5 वे मैच में समोआ जो को जीत का दावेदार माना जा रहा है और वो ब्रॉक लैसनर का सामना करने के लिए नंबर 1 कंटैंडर बन जाएंगे। WWE एक्सट्रीम रूल्स 4 जून (भारत में 5 जून) को अमेरिका के बाल्टीमोर के रॉयल फार्म्स एरीना से लाइव आएगा।