इस रविवार यानि की 21 मई को स्मैकडाउन के बड़े पीपीवी बैकलैश का आयोजन होगा। इस पीपीवी के लिए आठ मैच बुक हो चुके है। एलिमिनेशन चैंबर के बाद बैकलैश स्मैकडाउन का पहला पीपीवी है । जहां पर तीन बड़े मैच होने है। रैंडी ऑर्टन का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल के साथ होगा। जो कि इस पीपीवी का मेन इवेंट मैच होगा। इसके अलावा एजे स्टाइल्स का मुकाबला केविन ओवंस के साथ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होगा। वहीं सबसे प्रसिद्ध नाकामुुरा अब रोस्टर में अपना पहला मैच डॉल्फ जिगलर के खिलाफ लड़ेगे। सट्टाबाजार के paddypower.com के अनुसार ये कहा गया है कि कई फैंस ये उम्मीद कर रहे है की ये मैच वो ही जीते जो कंपनी का फेस है। सट्टा बाजार का नया नजरिया: रैंडी ऑर्टन (1/6) Vs जिंदर महल (7/2) एजे स्टाइल्स (11/8) Vs केविन ओवंस (1/1) द उसोज (4/6) Vs ब्रीजांगो (11/10) नेओमी, शार्लेट, बैकी लिंच (4/9) Vs नटालिया, कार्मेला, तमिना (13/8) ल्यूक हार्पर (4/6) Vs एरिक रोवन (11/10) बैैरन कॉर्बिन (4/7) Vs सैमी जेन (5/4) नाकामुरा (4/11) Vs डॉल्फ जिगलर (15/8) हालांकि किकऑफ मैच के लिए कोई भी भाव फैंस द्वारा नहीं लगाया गया है। रविवार को बैकलैश का आयोजन होगा। यहां पर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, और WWE चैंपियनशिप के लिए फाइट होगी। भारतीय फैंस के लिए भी ये बैकलैश काफी खास होने वाली है क्योंकि जिंदर महल पहली बार चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन से मुकाबला करेंगे। और अगर वो ये जीत जाते है तो खली के बाद ऐसा कारनाम करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। पिछले कई हफ्तों से स्मैकडाउन की व्यूवरशिप की काफी नीचे आ गई है। ऐसे में कंपनी को बैकलैश से काफी उम्मीदें है।