स्मैकडाउन का अपकमिंग पीपीवी बैटलग्राउंड इस रविवार को होने वाला है, सबसे ज्यादा पंजाबी प्रिजन मैच पर निगाहें होंगी जिसमें जिंदर महल अपना टाइटल रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मेन इवेंट में डिफेंड करेंगे। BetWrestling.com ने बैटलग्राउंड से पहले सात मैचों की अनुमानित बैटिंग लगा दी है जिससे ये पीपीवी कुछ खास नहीं दिख रहा है। बैटलग्राउंड पीपीवी, समरस्लैम से पहले आखिरी पे-पर-व्यू है। उम्मीद है कि विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर इस ब्लू ब्रांड के पीपीवी में मिल जाएगा जो नेओमी को चैलेंज कर सकेगा। वहीं एजे स्टाइल्स यूएस चैंपियनशिप को केविन ओवंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे, जबकि द न्यू का मैच उसोज़ से टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। फेटल 5वे मैच में शार्लेट, बैकी लिंच, टामिना स्नूका, लाना और नटालिया की भिड़ंत होनी हैं, विजेता को समरस्लैम में चैंपियनशिप मैच दिया जाएगा। इसके अलवा जॉन सीना और रुसेव का फ्लैग मैच होना है। माइक कैनलिस बनाम सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा बनाम बैरन कॉर्बिन और किक ऑफ मैच में एडियन इंग्लिश की भिड़ंत टाय डिलिंजर से होनी है। इस पीपीवी के लिए यूरोपियन मार्केट में बैटिंग ऑड्स चल रही है, BetWrestling के मुताबिक बैटलग्राउंड के नतीजे पहले से ही साफ दिख रहे है- -WWE चैंपियनशिप पंजाबी प्रिजन मैच: जिंदर महल (-333) Vs रैंडी ऑर्टन (+220) -यूएस चैंपियनशिप मैच: एजे स्टाइल्स (-300) Vs केविन ओवंस (+188) -स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप: द उसोज़ (+163) Vs द न्यू जे (-227) -फ्लैग मैच: जॉन सीना (-1000) Vs रुसेव (+500) -फेटल 5वे विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच : शार्लेट (+120) Vs लाना (+200) Vs बैकी लिंच (+230) Vs टमिना (+350) Vs नटालिया (+1000) -शिंस्के नाकामुरा (-250) Vs बैरन कॉर्बिन (+175) -एडियन इंग्लिश (+150) Vs टाय डिलिंजर (-200) -माइक लैनलिस (-137) Vs सैमी जेन (+100) जिंदर महल , एजे स्टाइल्स , जॉन सीना, शिंस्के नाकामुरा और टाय डिलिंजर से उम्मीद है कि ये सुपरस्टार्स मैच में जीत दर्ज करेंगे। टैग टीम चैंपियनशिप मैच डिस्क्वालिफिकेश के जहिए खत्म हो सकता है जिसके बाद द न्यू डे को समरस्लैम में मैच दिया जा सकता है। फेटल 5वे मैच में कयास लगाया जा रहा है कि शार्लेट सभी सुपरस्टार्स पर हावी दिखने वाली हैं। वहीं सैमी जेन को अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा सकता है। अब देखना होगा कि बैटिंग के अनुसार मैच के नतीजे आते है या फिर कुछ और ट्विस्ट देखने को मिलता है, कहा ये भी जा रहा है कि जिंदर महल टाइटल को डिफेंड करने के बाद समरस्लैम में जॉन सीना के खिलाफ लड़ेंगे।