पैडी पावर के अनुसार रोमन रेंस WWE रैसलमेनिया 34 से बतौर यूनिवर्सल चैंपियन बाहर आने के फेवरेट माने जा रहे हैं। रेंस VS लैसनर 2 का मैच न्यू ऑरलींस में होने की सम्भावना है और पिछले काफी समय से इस मैच को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। फैंस का मानना है कि WWE ऑरलैंडो में हुए रैसलमेनिया 33 से इसकी प्लानिंग कर रहा है। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के रैसलमेनिया 34 मैच के बारे में हम सभी काफी महीनों से सुनते आ रहे हैं। जैसा कि आप नीचे दिए गए ट्वीट में देख सकते है कि इस समय रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनने के लिए सबसे पसंदीदा माने जा रहे हैं। वहीं सीनेशन लीडर जॉन सीना भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 15/8 ऑड्स के साथ शामिल हैं। इस दौरान इस समय के मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर भी 4/1 ऑड्स से तीसरे नंबर पर हैं।
लैसनर और रेंस पहले भी एक दूसरे के साथ रैसलमेनिया 31 में लड़ चुके हैं जहां पर सैथ रॉलिन्स ने मैच के आखिर में आकर इस मैच को ट्रिपल थ्रेट बना दिया था। रॉयल रम्बल को बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं और जैसे-जैसे हम रैसलमेनिया के करीब पहुंचेंगे। आने वाले समय में हमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप का फ्यूचर पता लग जाएगा। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: ईशान