रोड टू रैसलमेनिया की शुरूआत हो गई है और इस समय हर किसी के दिमाग में एक ही चीज है कि साल के सबसे बड़े मेन इवेंट में कौन सा मैच मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है। हालांकि Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार Grosvenor Casinos के हिसाब से सट्टा बाजार के हिसाब से इस साल के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेडं करने वाले हैं। इस मैच को -150 रेट किया गया है। रेंस रॉयल रंबल मैच को जीतने में नाकाम रहे थे, लेकिन वो एलिमिनेशन चैंबर मैच में जीत हासिल कर ब्रॉक लैसनर को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अंडरटेकर के मैच के मेन इवेंट में होने को +100 पॉइंट दिए गए हैं। हालांकि पिछले साल ही रैसलमेनिया के मेन इवेंट में अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच मैच देखने को मिला था। इस साल अफवाहें सामने आ रही है कि टेकर का मैच जॉन सीना के साथ हो सकता है, लेकिन उस मैच को लेकर कोई भी भाव सामने नहीं आया है। हाल में कई बार टीवी शो और पीपीवी के मेन इवेंट में विमेंस मैच देखने को मिले हैं। पहले विमेंस रंबल मैच भी रॉयल रंबल पीपीवी के मेन इवेंट में ही हुआ था। इस मैच को असुका ने जीतकर इतिहास रचा था। रैसलमेनिया में इस साल एजे स्टाइल्स अपने टाइटल को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं, लेकिन उससे पहले उन्हें अपने टाइटल को फास्टलेन पीपीवी में भी डिफेंड करना है। स्टाइल्स और नाकामुरा के मैच को +200, द रॉक के मेन इवेंट में होने के चांस को +300, ब्रॉन स्ट्रोमैन का रोंडा राउजी के साथ टीम बनाकर ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन के खिलाफ मैच को +300। हालांकि फिर भी देखना होगा कि अंत में कौन सा मैच रैसलमेनिया के मेन इवेंट में देखने को मिलता है। रैसलमेनिया के मेन इवेंट को लेकर सट्टा बाजार का भाव इस प्रकार है: ब्रॉक लैसनर vs. रोमन रेंस -150 कोई भी विमेंस मैच +100 अंडरटेकर का मैच +100 एजे स्टाइल्स vs. शिंस्के नाकामुरा +200 द रॉक का मैच +300 ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोंडा राउजी vs. ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन +300 डेनियल ब्रायन का मैच +500 ब्रॉन स्ट्रोमैन vs. ब्रॉक लैसनर +800 ब्रॉक लैसनर vs. शिंस्के नाकामुरा +1500