सुपरस्टार जेबीएल इस समय काफी चर्चा में है। हाल ही में पूर्व WWE रिंग एनाउंसर जस्टिन रॉबर्ट्स की बुक लांच हुई। राबर्ट्स ने इसमें जेबीएल को लेकर काफी खुलासे किए। उनका कहना था कि जेबीएल ने उनके साथ गाली गलौच की और कहा की तुम अपने आप को मार क्यों नहीं लेते हो। ये बात जेबीएल ने उन्हें तब कही थी जब वो यहां पर होस्ट थे। इस बात को तब आग लगी जब मौरो रॉनालो को बदत्तमीजी के चक्कर में निकाल दिया गया। अब कहा ये जा रहा है कि अगला नंबर जेबीएल का है।
जेबीएल फायर होंगे या नहीं, इस बात पर अब सट्टा लगना शुरू हो चुका है।
BetWrestling.com ने जेबीएल के बारे में बहुत कुछ बात सामने रखी है। इनकी रिपोर्ट में ये कहा गया है कि," आइरिश स्पोर्ट्स बुक पैडी पावर ने जेबीएल के ऊपर सट्टेबाजी लगाना शुरू कर दिया है। जिसमें सबसे ज्यादा ये बात सामने आ रही है की 1 जुलाई 2017 तक जेबीएल अपनी जॉब खो देंगे। उनेके ऊपर भी लोग काफी सट्टे खेल रहे है। 65 % इसमें ये नतीजा आया है कि उनका यहां से जाना निश्चित है"। अब अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का सभी को इंतजार है क्योंकि यहां पर जेबीएल फायर के चैंट और मौरो को लाओ के चैंट सुनाई दे सकते है। ये स्टोरी जल्द ही सभी के सामने होगी। अभी तक ऐसी कोई खबर सामने नहीं आई है कि जेबीएल के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है। हालांकि जैरी लॉलर ने हाल ही में कहा था कि जेबीएल WWE से बाहर नहीं जाएंगे। PWInsider के माइक जॉनसन ने भी उम्मीद जताई है कि जेबीएल के खिलाफ WWE कोई एक्शन नहीं लेगा। Published 15 Apr 2017, 13:43 ISTI won't answer Net rumors-but I didn't take Justin Roberts passport. Could have been anyone/he was hated by the whole crew. He's an idiot.
— John Layfield (@JCLayfield) April 7, 2017