अगले WWE यूनिवर्सल चैंपियन को लेकर सट्टाबाजार का भाव सामने आया

WWE में भी सट्टाबाजार का काफी प्रभाव रहता और इसकी वजह से काफी मजेदार चीजें निकलकर सामने आती हैं। Betwrestling.com के मुताबिक, अगले WWE यूनिवर्सल चैंपियन को लेकर सट्टाबाजार में कुछ मजेदार भाव निकलकर आए हैं। ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रैसलमेनिया में जीत के बाद ब्रॉक लैसनर रॉ में नजर आए, लेकिन उसके बाद के 2 रॉ एपिसोड्स के गायब रहे। रैसलमेनिया के बाद हुए रॉ में पॉल हेमन ने रिंग में आकर ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच फाइट को लेकर बात की। पॉल हेमन ने कहा था कि जिन 2 रैसलरों ने द अंडरटेकर को रैसलमेनिया मैच में हराया है, उनका सामना होना ही चाहिए। उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर पॉल हेमन की बात को काट दिया और फिलहाल रोमन रेंस से दूर रहने की नसीहत दी। जिसके बाद वाले रॉ एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस की जमकर धुलाई की। इस बार के रॉ में ब्रॉन ने बिग शो को टॉप रोप से सुपरप्लैक्स दिया और रिंग को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया। यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हराने वाले स्टार्स को लेकर सट्टाबाजार में इस तरह के भाव चल रहे हैं। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ब्रॉक लैसनर को हराने के फेवरेट माने जा रहे हैं। रोमन रेंस -250 ब्रॉन स्ट्रोमैन +175 फिन बैलर +400 समोआ जो +700 सैथ रॉलिंस +700 ब्रे वायट +1000 डीन एम्ब्रोज़ +1500 जैफ हार्डी +1500 मैट हार्डी +1700 द मिज़ +1700 क्रिस जैरिको +2000 सीएम पंक +2500 द रॉक +3300 कर्ट एंगल +5000 ट्रिपल +5000 आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर फिलहाल टीवी पर नजर नहीं आने वाले, ऐसे में यूनिवर्सल चैंपियनशिप फिलहाल डिफेंड नहीं की जाएगी। WWE रॉ के अगले पीपीवी पेबैक में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होगा। ऐसा माना जा रहा है कि जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा और यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बन जाएगा। अफवाहें हैं कि WWE ने प्लान बना लिया है कि रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications