WWE Elimination Chamber से पहले 2 पूर्व चैंपियंस को लगा बहुत बड़ा झटका, सपना हुआ चकनाचूर

wwe raw main event this week
WWE Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते मचा जबरदस्त बवाल

Raw: WWE Elimination Chamber 2023 से पूर्व आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड में बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। शो के शुरुआती सैगमेंट में बैकी लिंच (Becky Lynch) और बेली (Bayley) ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच में जगह मिलने की मांग की। वहीं एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने उनके सामने एक अनोखी शर्त रखी।

Ad

बैकी और बेली को चैंबर मैच में जगह बनाने के लिए मेन इवेंट में मौजूदा चैंपियन बियांका ब्लेयर की चुनौती से पार पाना था। इसके साथ ये शर्त भी रखी गई कि अगर ब्लेयर को जीत मिली तो अन्य दोनों सुपरस्टार्स को चैंबर मैच में जगह नहीं दी जाएगी। मैच की शुरुआत बहुत धमाकेदार अंदाज में हुई, जहां तीनों रेसलर्स के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली।

Ad

मैच में कई करीबी किकआउट्स देखने को मिले, लेकिन कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। इस बीच मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस डकोटा काई और इयो स्काई ने मैच में दखल देने की कोशिश की। अभी मैच खत्म नहीं हुआ था, तभी ओस्का, राकेल रॉड्रिगेज़, नटालिया, कार्मेला, निकी क्रॉस और लिव मॉर्गन ने बाहर आकर मुकाबले में रोमांच बढ़ा दिया।

ब्लेयर ने इस बीच इयो स्काई को ऊपर उठाया और रिंग के बाहर खड़ी सुपरस्टार्स पर धकेल दिया। मैच का अंत तब हुआ जब बैकी लिंच ने बेली पर अपना फिनिशर लगाया, लेकिन तभी ब्लेयर ने आकर बैकी को KOD लगा दिया। बेली पहले से थकी हुई थीं, इसलिए मौके का फायदा उठाकर ब्लेयर ने उन्हें पिन कर जीत अपने नाम की।

Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को Elimination Chamber 2023 में मिलेगी अपनी WWE WrestleMania अपोनेंट

Ad

Raw के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर की जीत से ये तय हो चला है कि बैकी लिंच और बेली को विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह नहीं मिलेगी, मगर इस चैंबर मैच के लिए 6 बड़े नामों का ऐलान पहले ही हो चुका है।

Elimination Chamber 2023 में ओस्का, लिव मॉर्गन, कार्मेला, राकेल रॉड्रिगेज़, निकी क्रॉस और नटालिया चैंबर मैच में आमने-सामने आएंगी और इस मैच की विजेता को WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से किस सुपरस्टार की किस्मत चमकने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications