WWE Raw में फेमस Superstar की चैंपियन से हुई भिड़ंत, धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद हाथ लगी निराशा

Ujjaval
WWE Raw में बियांका ब्लेयर की जीत हुई
WWE Raw में बियांका ब्लेयर की जीत हुई

Bianca Belair: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने एक बड़ी जीत अपने नाम की। ब्लेयर की डैमेज कंट्रोल (Damage Control) के साथ दुश्मनी शुरू हो गई है। इसी फैक्शन की सदस्य डकोटा काई (Dakota Kai) के खिलाफ ब्लेयर का एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह मुकाबला फैंस को बहुत पसंद आया।

Raw के आखिरी एपिसोड में इयो स्काई ने विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर 1 कंटेंडर्स मैच जीत लिया था। इसी के साथ ब्लेयर के खिलाफ उनकी स्टोरीलाइन शुरू हो गई थी। Raw के लिए पहले से डकोटा काई और बियांका का मैच बुक किया जा चुका था। दोनों ने मिलकर इस सिंगल्स मैच द्वारा प्रभावित किया।

WHAT A MATCH!Great effort by @ImKingKota. 🏹Amazing performance by @BiancaBelairWWE. 💪#WWERaw #WWE https://t.co/rKbIT2pAGX

मैच में बियांका ब्लेयर की जीत लगभग तय नज़र आ रही थी। हालांकि, जिस तरह से डकोटा काई ने उन्हें टक्कर दी, फैंस बहुत खुश हो गए। ब्लेयर के लगभग हर मूव का काउंटर डकोटा के पास था। वो फैंस के बीच अमूमन उतनी चर्चा का विषय नहीं रहती हैं लेकिन Raw में उनका प्रदर्शन अलग ही लेवल पर था।

उन्होंने अंत तक ब्लेयर को टक्कर दी और एक समय तो लगा कि Raw विमेंस चैंपियन की इस नॉन-टाइटल मैच में हार भी हो जाएगी। हालांकि, ब्लेयर ने ऐसा कुछ होने नहीं दिया। उन्होंने अंत में पूर्व NXT स्टार पर अपना फिनिशर KOD लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद डकोटा को निराशा हाथ लगी। मैच के बाद इयो स्काई के साथ बियांका का स्टेयरडाउन हुआ।

Bianca Belair beats Dakota Kai in a FANTASTIC match love to see Dakota get her offense in Will forever be proud of King Kota ❤ #WWERaw https://t.co/KC99Q72Lbr

WWE Raw में Damage Control के बीच अनबन देखने को मिल रही है

Raw के आखिरी एपिसोड में बेली ने बताया था कि एडम पीयर्स ने उन्हें एक ट्रिपल थ्रेट मैच में डाला है, जिसकी विजेता को बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस टाइटल मैच मिलेगा। डकोटा और इयो इससे खुश नहीं थीं। उन्होंने कहा था कि बेली की जगह उनमें से किसी को मौका मिलना चाहिए।

बेली के साथ पहले दोनों सदस्यों ने ऐसा कभी नहीं किया था। डैमेज कंट्रोल लीडर ने स्काई को मौका दिया और उनकी जीत भी हुई। बेली इससे थोड़ी निराश जरूर नज़र आई थीं, क्योंकि उनके हाथ से मौका चला गया था। इस फैक्शन के बीच अनबन देखने को मिल रही है और तीनों आने वाले समय में अलग भी हो सकती हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment