6 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE WrestleMania में तीन या उससे ज्यादा मैच लड़े लेकिन उनकी कभी हार नहीं हुई

Ujjaval
WrestleMania में कुछ स्टार्स की हार नहीं हुई है (Photo: WWE.com)
WrestleMania में कुछ स्टार्स की हार नहीं हुई है (Photo: WWE.com)

Stars With 3 or More WrestleMania Match Not Lost: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) का इतिहास काफी बड़ा है और अब तक इसके 40 एडिशन हो चुके हैं। कई बड़े स्टार्स ने इवेंट में हिस्सा लिया है। WrestleMania में स्टार्स की हार-जीत का सिलसिला चलता रहता है। कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जो इस इवेंट में अब तक एक भी मैच नहीं जीते हैं। दूसरी ओर कुछ कभी ग्रैंडेस्ट स्टेज पर नहीं हारे हैं। इस आर्टिकल में हम 6 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने WrestleMania में तीन या उससे ज्यादा मैच लड़े लेकिन उनकी कभी हार नहीं हुई।

Ad

6&5- WWE दिग्गज द एनिमल और हॉक ने WrestleMania में कभी मैच नहीं हारा

youtube-cover
Ad

द एनिमल और हॉक ने WWE में रोड वॉरियर्स और लीजन ऑफ डूम नाम से काम करके खूब सफलता हासिल की। बता दें कि WrestleMania में दिग्गजों ने तीन मैच लड़े और सभी में उनकी जीत हुई। WrestleMania VII में उन्होंने पावर & ग्लोरी को हराया था। WrestleMania 13 में उन्होंने अहमद जॉनसन के साथ टीम बनाकर नेशन ऑफ डॉमिनेशन को मात दी, वहीं WrestleMania XIV में द एनिमल और हॉक ने टैग टीम चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स बैटल रॉयल मैच जीता था।

4- WWE दिग्गज एक्स WrestleMania में कभी नहीं हारे हैं

youtube-cover
Ad

एक्स ने द डिमॉलिशन ग्रुप में रहते हुए सफलता हासिल की। WrestleMania में एक्स ने तीन बार मैच लड़ा और तीनों में उनका पलड़ा रहा। एक्स ने स्मैश के साथ मिलकर WrestleMania IV में स्ट्राइक फोर्स को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती। एक्स ने अपने पार्टनर स्मैश के साथ मिलकर WrestleMania V में पावर ऑफ पेन को हराया और अपने टैग टीम टाइटल रिटेन रखे। एक्स और स्मैश ने WrestleMania VI में आंद्रे द जायंट और हाकू को हराकर टैग टीम टाइटल जीते थे।

3- WWE WrestleMania में सेबल की कभी हार नहीं हुई

Ad

सेबल को WWE इतिहास की सबसे सफल विमेंस स्टार्स में से एक माना जा सकता है। वो असल में ब्रॉक लैसनर की पत्नी हैं। बता दें कि सेबल ने अपने WWE करियर में WrestleMania में एक भी मैच नहीं हारा। वो तीन बार बड़े इवेंट का हिस्सा बनी हैं। WrestleMania 14 में सेबल ने मार्क मेरो के साथ टीम बनाकर गोल्डस्ट और लूना वैकहॉन को मिक्स्ड टैग टीम मैच में हराया। WrestleMania 15 में दिग्गज ने टोरी विल्सन को हराकर अपनी विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया। WrestleMania XX में सेबल ने टोरी के साथ टीम बनाकर मिस जैकी और स्टेसी कीब्लर को मात दी थी।

2- WWE WrestleMania में बियांका ब्लेयर को अब तक नहीं मिली है हार

youtube-cover
Ad

बियांका ब्लेयर मौजूदा समय की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से हैं। WrestleMania में बियांका ने अब तक 4 मैच लड़े हैं और सभी में उनकी ही जीत हुई है। ब्लेयर ने WrestleMania 37 में साशा बैंक्स को हराकर SmackDown विमेंस टाइटल जीता था। WrestleMania 38 में बियांका ने बैकी की बादशाहत खत्म करके Raw विमेंस चैंपियनशिप जीती थी। अगले साल बड़े इवेंट में उन्होंने ओस्का के खिलाफ इस टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन रखा। WrestleMania XL में बियांका ने नेओमी और जेड कार्गिल के साथ मिलकर टैग टीम मैच में डैमेज कंट्रोल को मात दी थी

1- WWE दिग्गज रॉब वैन डैम WrestleMania में कभी नहीं हारे

रॉब वैन डैम हमेशा से ही अपनी जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स के कारण चर्चा एक विषय रहे हैं। उन्होंने WrestleMania में चार मैच लड़े और इन सभी में उनकी ही जीत हुई। रॉब वैन डैम ने WrestleMania 18 में विलियम रीगल को हराकर आईसी चैंपियनशिप जीती थी। WrestleMania 20 में रॉब और उनके पार्टनर बुकर टी अपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए। WrestleMania 22 में वैन डैम ने Money in the Bank लैडर मैच जीता। WrestleMania 23 में रॉब ने टीम ECW ओरिजिनल की ओर से लड़ते हुए द न्यू ब्रीड को हराया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications