Create

WWE में वापसी से पहले बैकी लिंच को मौजूदा चैंपियन ने दी चुनौती, कहा- उनके खिलाफ टाइटल डिफेंड करना चाहती हूं

बैकी लिंच को लेकर मौजूदा चैंपियन ने दी अपनी प्रतिक्रिया
बैकी लिंच को लेकर मौजूदा चैंपियन ने दी अपनी प्रतिक्रिया

पिछले कुछ सालों में WWE में बैकी लिंच (Becky Lynch) का बहुत बड़ा नाम रहा। जरूर वो पिछले एक साल से WWE टीवी से बाहर चल रही है लेकिन लगातार उनकी वापसी की खबरें आती रहती हैं। Miguel Perez of Planeta रेसलिंग को हाल ही में स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) ने अपना इंटरव्यू दिया। बैकी लिंच के साथ फ्यूचर में मैच को लेकर बियांका ने यहां बड़ा बयान दिया। बियांका ने कहा कि वो बैकी लिंच के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना चाहती हैं।

बियांका ब्लेयर ने WWE दिग्गज बैकी लिंच को लेकर दिया बहुत बड़ा बयान

पिछले साल प्रेग्नेंसी के कारण बैकी लिंच ने Raw विमेंस चैंपियनशिप छोड़ दी थी। बैकी लिंच ने बड़ा ऐलान कर चैंपियनशिप असुका को दे दी। पिछले साल ही दिसंबर में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद से लगातार उनकी वापसी की खबरें सामने आ रही हैं। बैकी लिंच की वापसी को लेकर अभी तक कोई भी कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है। बियांका ब्लेयर ने कहा,

बैकी लिंच के खिलाफ मैंं अपना टाइटल डिफेंड करना चाहती हूं। मुझे पता है कि वो WWE में इस समय मौजूद नहीं है लेकिन अभी भी उनके बारे में चर्चा की जाती है। इससे पता चलता है कि वो कितनी बड़ी और जबरदस्त सुपरस्टार हैं। जब वो वापसी करेंगी तो मैं सबसे पहले उनके साथ राइवलरी शुरू करना चाहती हूं। मैं एक एथलीट हूं और यहां बेस्ट vs बेस्ट जरूर होना चाहिए।

youtube-cover

SummerSlam में बियांका ब्लेयर का मुकाबला साशा बैंक्स के साथ होगा। इस पीपीवी में बैकी लिंच वापसी कर सकती हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बैकी लिंच अब ब्लू ब्रांड में वापसी करेंगी। अगर ऐसा होगा तो फिर वो SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए जा सकती हैं। बैकी लिंच अपनी वापसी खुद टीज कर चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर कई ऐसे वीडियो सामने आए जिसमें बैकी लिंच जिम में काफी वर्कआउट कर रही हैं।

बियांका ब्लेयर इससे पहले भी बैकी लिंच को चुनौती दे चुकी हैंं। बियांका की उत्सुकता देखकर लग रहा है कि उनका मुकाबला बैकी लिंच के साथ होगा। अगर SummerSlam में बैकी लिंच की वापसी होगी तो फिर वो बियांका ब्लेयर के खिलाफ अपनी राइवलरी शुरू कर सकती हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment