WWE अपने एपिसोड में कोई ना कोई छोटी गलती करता रहता है लेकिन इस बार इतनी बड़ी गलती की जिसका किसी ने सोचा नहीं था। सीना ने रॉ को छोड़ा और स्मैकडाउन में कमद रखा लेकिन आते ही सीना को गलती का शिकार होना पड़ा। सीना की एंट्री के वक्त स्मैकडाउन से बड़ी गलती हुई जो तुरंत सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलती चली गई। जॉन सीना ने रॉ के बाद ब्लू ब्रांड में कदम रखा और आते ही उन्हें फास्टलेन के लिए क्वालीफाइ मैच भी मिल गया। सीना ने मेन इवेंट में चैंपियन एजे स्टाइल्स को हराया और फास्टलेन के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। सीना ओपनिंग सैगमेंट में आए जिसके बाद शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन भी वहां पहुंचे और बतौर शर्त इस मैच को रख दिया। शर्त के मुताबिक फास्टलेन के लिए सीना को जीतना जरुरी था और उन्होंने जीत दर्ज की।
हालांकि WWE गलतियां करता रहता है लेकिन अपने इतने बड़े सुपरस्टार के साथ ऐसा होगा ये किसी ने नहीं सोचा था। अब फैंस इस गलती पर मजाक बनाते हुए कयास लगा रहे है कि क्या सीना ब्लजिन ब्रदर्स के साथ जुड़ने वाले हैं। खैर, सीना अभी तो ब्लजिन ब्रदर्स के साथ काम नहीं करने वाले हैं लेकिन फास्टसेल में होने वाले टाइटल मैच में एजे स्टाइल्स, डॉल्फ जिगलर, बैरन कॉर्बिन, केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ होंगे। फिलहाल, रैसलमेनिया के लिए स्टाइल्स और नाकामुरा का मैच बुक किया जा रहा है लेकिन फास्टलेस से स्टोरीलाइन में उलटफेर हो सकता है।