मनी इन द बैंक के बाद हुई स्मैकडाउन के कुछ घंटे पहले ही WWE की तरफ से एक चौंकाने वाला फैसला लिया गया। WWE ने अपने सुपरस्टार बिग कैस को रिलीज़ कर दिया और उन्हें किस वजह से रिलीज़ किया गया, इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी मुहैया नहीं कराई गई। बिग कैस को कंपनी से निकाले जाने के बाद से ही लगातार अलग-अलग थ्योरी सामने आ रही है। Wrestlingnews.co की रिपोर्ट के अनुसार, WWE के पूर्व कपल बिग कैस और कार्मेला के बीच झड़प देखने को मिली थी। इस कारण से WWE ने बिग कैस को कंपनी से निकालने का फैसला किया। रिपोर्ट की मानें तो कैस ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड कार्मेला से बात करने की कोशिश की, लेकिन जब कार्मेला वहां से जाने लगीं तो बिग कैस ने उनका हाथ पकड़ लिया। बिग कैस को रोकने के लिए बैकस्टेज मौजूद एरिक रोवन और द उसोज़ को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा था। इन सुपरस्टार्स ने बिग कैस को कार्मेला का हाथ छोड़ने और पीछे हटने के लिए कहा। माना जा रहा है कि ये घटना बिग कैस के लिए ताबूत में आखिरी कील की तरह साबित हुई। दरअसल बिग कैस अपने रवैये की वजह से WWE सुपरस्टार्स की आंखों में खटक रहे थे। WWE अधिकारियों के कहने के बाद स्मैकडाउन के दौरान वो स्क्रिप्ट से हटकर काम करने लगे। यूरोपीय दौरे के दौरान बस में की गई हरकत की वजह से भी WWE को नुकसान उठाना पड़ा था। फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि बिग कैस और कार्मेला काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। लेकिन इसी साल जनवरी महीने में दोनों अलग हो गए। NXT के दिनों में कार्मेला ने एंजो और कैस को हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर जॉइन किया था। उसके कुछ समय बाद NXT में कार्मेला, एंजो और कैस की मैनेजर बन गईं।