बिग कैस ने ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में अपना मैच जीतने के बाद अपने इरादे साफ़ किए और सीधे तौर पर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के ऊपर निशाना साधा। ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में बिग का कैस का सामना उन्हीं के पूर्व टैग टीम पार्टनर एंजो अमोरे से हुआ, जिसको पिछले कुछ समय पहले ही उन्होंने धोखा दिया था। इस मैच में बिग कैस ने पूरी तरह से अपनी डोमिनेंस दिखाई और एकतरफा मुकाबले में एंजो को हरा दिया। मैच के बाद रैने यंग से बात करते हुए बिग कैस ने सीधे तौर पर बीस्ट पर निशाना साधा और कहा, "बीस्ट से लड़ना हमेशा ही मुश्किल होता है, लेकिन अगर कोई ब्रॉक लैसनर को कोई हरा सकता है, तो यह बस वो ही कर सकते हैं। मैं ब्रॉक लैसनर को हराकर आसानी से यूनिवर्सल चैंपियन बन सकता हूं। यहां तक कि मैं अगला यूनिवर्सल चैंपियन बन सकता हू।"
हालांकि बिग कैस के इतना कहने के बाद रैने यंग ने उनसे पूछा कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि वो आसानी से बीस्ट ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं? इसके जवाब में बिग कैस ने कहा कि वो 7 फुट लम्बे हैं इसी वजह से उन्हें बीस्ट को हराने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं होने वाली। जहां एक तरह बिग कैस ने एंजो अमोरे को हराया, तो दूसरी तरफ ब्रॉक लैसनर ने भी समोआ जो के सामने ओने यूनिवर्सल टाइटल को आसानी से डिफेंड किया और उन्हें एक F5 में चित कर दिया। रॉ के लिए अगला बड़ा स्टॉप समरस्लैम पीपीवी होने वाले हैं, जोकि अगले महीने लाइव आएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में किसको चुनती है, क्योंकि बिग कैस के अलावा इस लिस्ट में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट जैसे सुपरस्टार भी हैं, जिन्होंने ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में अपनी दावेदारी पेश की। बात बिग कैस की करे, तो अब तक वो एंजो अमोरे के साथ ही नज़र आते थे और कहीं न कहीं वो एंजो के आगे निखर कर आगे नहीं आ पाते थे और अफवाहों की माने, तो कैस को अब बड़ा पुश मिल सकता है और क्या पता इसकी शुरुआत इस हफ्ते की रॉ में हो जाए।